UP News: ATM बूथ के अंदर पत्नी की हत्या कर घर में भाई को युवक ने मारी गोली, कारण सुन शॉक्ड रह गई पुलिस

By Surya Prakash TripathiFirst Published Feb 27, 2024, 4:42 PM IST
Highlights

सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और भाई को गोली मार दी। पहले उसने पैसे निकालने के बहाने एटीएम बूथ में ले जाकर पत्नी के सिर में गोली मार दी और फिर वापस आकर घर में भाई पर जानलेवा हमला करके फरार हो गया।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और भाई को गोली मार दी। पहले उसने पैसे निकालने के बहाने एटीएम बूथ में ले जाकर पत्नी के सिर में गोली मार दी और फिर वापस आकर घर में भाई पर जानलेवा हमला करके फरार हो गया। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। भाई जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना के पीछे अवैध संबंध बताया जा रहा है आरोपी फरार है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एक महीने से मायके में रह रही थी जफरा
सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली अंतर्गत रायवाला मोहल्ला निवासी जीशान अहमद की शादी 5 साल पहले क्षेत्र के सराय मेहदी मोहल्ले की रहने वाली जफरा परवीन (30) के साथ हुई थी। बीते करीब 2 महीने पहले जीशान और जफरा परवीन के बीच विवाद हो गया था। जिसकी वजह से एक महीने पहले जफरा अपने मायके सराय मेहंदी में आकर रहने लगी थी।

 

पत्नी को पैसे निकालने के बहाने ससुराल से एटीएम बूथ पर ले गया 
मंगलवार सुबह जीशान अहमद मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल सराय मेहंदी पहुंचा। यहां से वह पत्नी जफरा को लेकर एचडीएफसी एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए गया। उसने जफरा को एटीएम बूथ के अंदर पैसे निकालने के लिए भेज दिए और खुद बाहर खड़ा रहा। जब जफरा एटीएम बूथ के अंदर पैसे निकाल रही थी, उसी समय जीशान ने पीछे से पिस्टल से उसके सिर पर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भाई के गर्दन पर लगी गोली, हालत नाजुक
इस घटना के बाद जीशान अपने घर पहुंचा और वहां अपने सगे भाई रेहान सिद्दीकी पर भी उसे पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली रेहान के गर्दन में लगी। जिससे वह इंजर्ड होकर  वहीं गिर गया। उसके बाद जीशान वहां से भाग निकला। डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि रेहान सिद्दीकी जिंदा है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा। जफरा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

 

पुलिस ने कहा अवैध संबंध की बात आ रही सामने, आरोपी की तलाश जारी
मंडी थाने के इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित का कहना है कि फिलहाल आरोपी फरार है। शुरुआती जांच में जो बातें निकलकर सामने आए हैं। उसके मुताबिक रिहान सिद्दीकी और जफरा के बीच अवैध संबंध थे। जिसकी वजह से पति-पत्नी की रिश्ते में दरार आ गई थी। जफरा अपने मायके चली गई थी। हालांकि अभी स्पष्ट रूप से इस जानकारी पर दावा नहीं किया जा सकता। जीशान की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही असली कारण सामने आएगा। उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन यमुनानगर, हरियाणा मिली है।

ये भी पढ़ें...
New Delhi News: दिल्ली के 26 वर्षीय युवक ने निगल लिए 37 चुंबक, 39 सिक्के, वजह जान डाक्टर भी रह गए हैरान

 


 

click me!