Up News: बोर्ड एग्जाम देने जा रहे 4 बच्चों की मौत, 7 घायल, टायर फटने से अनियंत्रित वैन पेड़ से टकारकर पलटी

By Surya Prakash TripathiFirst Published Feb 27, 2024, 2:52 PM IST
Highlights

शाहजहांपुर में मंगलवार को सुबह एक सड़क दुर्घटना में बोर्ड का एग्जाम देने जा रहे चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में स्कूल प्रबंधन की बेटी भी शामिल है।

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में मंगलवार को सुबह एक सड़क दुर्घटना में बोर्ड का एग्जाम देने जा रहे चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने  वाले बच्चों में स्कूल प्रबंधन की बेटी भी शामिल है। दुर्घटना कांट  थाना क्षेत्र के जारवन गांव के सामने वन स्टेट हाईवे की है। इस हादसे में 7 लोग घायल है। हादसे की वजह वैन के पिछले पहिए का टायर फटना बताया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर दारू पीकर कार चला रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है।

सेंटर पर टाइम से पहुंचने की जल्दी में गाड़ी तेज चला रहा था ड्राइवर
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के हरियापुर, बरेंदा, नगला जादू समेत कई गांव के हाई स्कूल के बच्चे हरियापुर गांव के एक स्कूल से स्कूल का फॉर्म भरे थे। जिसका परीक्षा केंद्र जैतीपुर के एक इंटर कॉलेज में पड़ा है। मंगलवार सुबह एक वैन रिजर्व करके छात्र-छात्राएं हाईस्कूल बोर्ड का पेपर देने जा रहे थे। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की वजह से ड्राइवर गाड़ी तेज चल रहा था।

 

स्टेट हाईवे पर अचानक फटा बिछले पहिए का टायर
स्टेट हाईवे पर जरावर गांव के सामने पहुंचते ही वैन का पिछला टायर अचानक फट गया। जिससे वैन अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। स्पीड इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद वैन खेत में पलट गई। 

मृतकों में स्कूल प्रबंधक की बेटी समेत दो छात्रायें व दो छात्र शामिल
हादसे में हरियापुर स्कूल के प्रबंधक अनिल मिश्रा की बेटी प्रतिष्ठा, मुनव्वरगंज बरेड़ा के चंद्रपाल का बेटा अनुराग, नगला जाजू गांव का अनुरूप पुत्र नीरज कुमार और बरेंदा गांव की मोहिनी पुत्री महेंद्र कुमार शामिल है। जबकि ज्योति सक्सेना पुत्री चुम्मालाल सक्सेना, अवनीश पुत्र मदनपाल, मोहन गुप्ता पुत्र रामनिवास, विपिन पुत्र सतपाल, रविकांत पुत्र बनधारी और ध्रुव पुत्र राजेश कुमार घायल है। जिसमें ध्रुव को मामूली चोट आई थी। इसलिए वह इलाज के बाद वह परीक्षा देने के लिए चला गया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक छात्र-छात्राओं के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
Ghaziabad News:12 घंटे भी नहीं सह पाई वियोग, तीन महीने पहले नवदंपति बने कपल की एक साथ उठी अर्थी, जानें वजह

 

 

click me!