योगी के राज में कुछ इस तरह कांवड़ियों की सेवा कर रही है यूपी पुलिस

By Team MyNationFirst Published Jul 28, 2019, 4:31 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल जाने के साथ ही पुलिस का रवैया भी बदल गया है। यहां का वाराणसी में थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ कावड़ियों के पैरों के जख्मो को साफ करते और भंडारे में अपने हाथों से खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 

वाराणसी: सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए रोज हजारों कावड़िये आ रहे हैं।ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस का सराहनीय चेहरा सामने आया है।लक्सा थाना के एसओ अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ सबसे व्यस्त लक्सा गोदौलिया मार्ग ,सुरक्षा को संभालने के साथ कावड़ियों की सेवा कर रहे है।इनके पैरों के छालों को साफ करना ,दवा लगाना, पानी,फिर भोजन की उचित व्यवस्था भी कर रहे है।इस कार्य मे बाबा काशी विश्वनाथ कावड़िया शिविर लक्सा पूरा साथ दे रहा हैं।

अमित मिश्रा ने बताया इससे पहले वो चौक थाने पर थे।वहां से 4 जुलाई को लक्सा थाने पर पोस्टिंग हुई। पुलिसिंग का एक पार्ट सेवा और त्याग ही तो है।इनके पैरों में पड़ने वाले छाले और दर्द को अपना लेने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं।ड्यूटी के दौरान इनके कष्टों को देखकर सेवा का भाव आया ,जो हमारी परंपरा में है।

कांस्टेबल शिव नारायण ने बताया  सावन में इससे बड़ा पुण्य कहा ,बाबा के भक्तों की सेवा हम लोग कर पा रहे है।सभी लोग अपनी ड्यूटी के साथ भक्ति का ये कार्य भी कर रहे है।

कावड़िया देवेश बम ने बताया कि पुलिस से ऐसे सेवा की उम्मीद किसी को नही रहती।इन लोगो ने समाज मे मिसाल कायम की है।  


 

click me!