यूपीपीएससी के इंटरव्यू में भी छाए आजम खान पर दर्ज केस, अभ्यर्थियों का सिर चकराया

By Team MyNationFirst Published Sep 17, 2019, 8:36 AM IST
Highlights

रामपुर से सपा सांसद आजम खान यूपीपीएससी के इंटरव्यू में भी छाए हुए हैं। यहां पर अभ्यर्थियों से सपा नेता आजम खान पर दर्ज मुकदमों की संख्या पूछी जा रही है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों का सिर चकराया हुआ है। क्योंकि आजम खान पर आमतौर पर रोज केस दर्ज हो रहे हैं।

प्रयागराज। पिछले तीन महीने से लगातार कभी जमीन तो कभी भैंस और कभी बकरी चोरी के मामलों में दर्ज हो रहे केसों के लिए मीडिया की सुर्खियां बने रामपुर से सपा सांसद आजम खान यूपीपीएससी के इंटरव्यू में भी छाए हुए हैं। यहां पर अभ्यर्थियों से सपा नेता आजम खान पर दर्ज मुकदमों की संख्या पूछी जा रही है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों का सिर चकराया हुआ है। क्योंकि आजम खान पर आमतौर पर रोज केस दर्ज हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक यूपीपीएससी -2017 में इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से ये सवाल पूछे गए हैं कि आजम खान पर कितने केस दर्ज हैं। जिसको लेकर अभ्यर्थी भी परेशान हैं। हालांकि दो दिन पहले तक आजम खान के खिलाफ रामपुर में विभिन्न मामलों में 82 मुकदमें दर्ज हो चुके थे। फिलहाल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 के लिए इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं।

अभ्यर्थियों से न सिर्फ आजम खान पर दर्ज मुकदमों की संख्या पूछी जा रही है बल्कि ये भी पूछा जा रहा है कि किन किन मामलों में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक  अभ्यर्थी ने बताया कि इंटरव्यू में बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि विवाद, आनंदपुर साहिब कॉरिडोर, मॉब लिंचिंग से जुड़े सवाल भी पूछे जा गए हैं।

लेकिन आजम खान पर पूछा गया सवाल चर्चा बना हुआ है। जिसको अभ्यर्थी भी चटखारे लेकर बता रहे हैं। असल में राज्य में पिछले तीन महीने से आजम खान की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। जिसके बाद आजम खान रामपुर से गायब हैं। पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में आजम के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें  आजम खान शामिल हुए थे।

वहीं अभ्यर्थियों ने बताया कि इंटरव्यू में भारत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी सवाल पूछे गए थे। जैसे आनंदपुर साहिब कॉरिडोर का सिखों के लिए महत्व है और अमेरिका-चीन ट्रेड वार का क्या होगा  असर और इसका भारत के लिए महत्व। कुलभूषण जाधव केस,ब्लू इकॉनमी क्या है।

click me!