संघ मुख्यालय पहुंचे अमेरिकी यूएस काउंसिल, जानें क्या है मामला

By Harish TiwariFirst Published Feb 7, 2020, 7:18 AM IST
Highlights

यूएस के महावाणिज्य दूत डेविड रांज ने नागपुर में संघ के मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक के बी हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता निक नोवाक ने कहा, "नागपुर में अपनी प्रारंभिक यात्रा पर, कॉन्सल जनरल डेविड जे रांज ने कई गतिविधियों में भाग लिया। 

नई दिल्ली। अमेरिका का वाणिज्यिक दूत डेविड जे रंज ने नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मारक के भी दर्शन किए। वह संघ के मुख्यालय में नागपुर अध्यक्ष राजेश लोया से मिले और इस दौरान दोनों की करीब दो घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर पर आ रहे हैं।

यूएस के महावाणिज्य दूत डेविड रांज ने नागपुर में संघ के मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक के बी हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता निक नोवाक ने कहा, "नागपुर में अपनी प्रारंभिक यात्रा पर, कॉन्सल जनरल डेविड जे रांज ने कई गतिविधियों में भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने संघ के नागपुर अध्यक्ष राजेश लोया के साथ भी बैठक की।

लोया ने कहा, "रांज ने पहले आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार के घर का दौरा किया और बाद में स्मृति मंदिर पहुंचकर हेडगेवार स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। लोया ने कहा, " वह संघ द्वारा परियोजनाओं को चलाने के तरीके के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक थे और आरएसएस अपने कैडर का चरित्र निर्माण कैसे करता है।

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद, कई राजनयिक नागपुर में संघ के परिसर का दौरा कर चुके हैं। पिछले साल जुलाई में, भारत में जर्मन राजदूत वॉलेट जे लिंडनर ने संघ के मुख्यालय का दौरा किया था और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी।

वहीं पिछले साल ही सिंगापुर के महावाणिज्य दूत कविन चाय ने भी संघ स्मृति मंदिर का दौरा किया था। इसके साथ ही 2015 में, यूरोपीय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल भी, संघ के मुख्यालय आया था। विदेशी राजनयिकों के अलावा, रतन टाटा, राहुल बजाज, अजीम प्रेमजी और आनंद महिंद्रा सहित कई उद्योगपति भी संघ मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं।
 

click me!