पीएम मोदी से मुलाकात कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले माइक पोम्पियो, कई अहम मुद्दों पर बनेगी सहमति

By Team MyNation  |  First Published Jun 26, 2019, 1:30 PM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री कल रात ही भारत पहुंचे। उनकी ये तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के लिए अहम मानी जा रही है। क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर दोनों को बातचीत करनी है और उस पर आम राय बनानी है। हालांकि पिछले कुछ समय से अमेरिका के रूख में काफी बदलाव आया है और वह भारत को बड़ा साझीदार मानता है।

न दिवसीय भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री  माइक पोम्पियो ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि आज दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। इसके साथ ही आज पोम्पियो ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल से भी मुलाकात की।

अमेरिकी विदेश मंत्री कल रात ही भारत पहुंचे। उनकी ये तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के लिए अहम मानी जा रही है। क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर दोनों को बातचीत करनी है और उस पर आम राय बनानी है। हालांकि पिछले कुछ समय से अमेरिका के रूख में काफी बदलाव आया है और वह भारत को बड़ा साझीदार मानता है।

: US Secretary of State Mike Pompeo meets EAM Subrahmanyam Jaishankar at Jawaharlal Nehru Bhawan, Ministry Of External Affairs. . pic.twitter.com/zfulw60phk

— ANI (@ANI)

आज पोम्पियो ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें दोबारा सरकार बनाने के लिए बधाई थी। इसके बाद वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रूस से खरीदे जा रहे एस 400 मिसाइल और आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। फिलहाल भारत और अमेरिका के कई ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर आम सहमति बननी है।

क्योंकि इन मुद्दों पर अमेरिका का भारत पर दबाव है। बहरहाल अमेरिका और ईरान के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है। जिसके कारण ईरान से तेल आयात करना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाया है। यही नहीं एच-1 वीजा के नियमों के लेकर भी विवाद है।

Delhi: US Secretary of State Mike Pompeo meets Prime Minister Narendra Modi. The US Secretary of State is on a visit to India from June 25-27. pic.twitter.com/NS7fUvEDe6

— ANI (@ANI)

हालांकि विदेश मंत्री से मिलने से पहले माइक पोम्पियो ने साउथ ब्लॉक में एनएसए अजीत डोभाल से भी मिले। इस मुलाकात में 28 जून को ओसाका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच होने वाली बैठक पर भी चर्चा हुई। ओसाका में जी 20 शिखर सम्मेलन हो रहा है। फिलहाल केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनने के बाद अमेरिका को भारत के साथ और बेहतर रिश्तों की उम्मीद है। लेकिन इन सबके अभी भी दोनों के बीच कई रिश्तें ऐसें हैं जिनमें तनाव हैं।

click me!