UP News: हाेली की खुमारी...एक बाइक...4 सवारी...एनएच पर रांग साइड...और दर्दनाक अंत

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 26, 2024, 8:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रंगों के पर्व होली की रात दर्दनाक दुर्घटना हो गई। जिसमें बाइक सवार 4 युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार युवकों को ट्रक वाले ने टक्कर मार दिया। इसकी जानकारी जब उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रंगों के पर्व होली की रात दर्दनाक दुर्घटना हो गई। जिसमें बाइक सवार 4 युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार युवकों को ट्रक वाले ने टक्कर मार दिया। इसकी जानकारी जब उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिए हैं। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास नेशनल हाईवे-7 पर हुई है। 

होली मिलने दोस्त के घर जा रहे थे चारों युवक
मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के समोगरा गांव के पास देर रात्रि एक ही बुलट मोटरसाइकिल से 4 युवक देर शाम होली मिलने के लिए अपने दोस्त के घर जा रहे थे। समोगरा गांव के समीप घर से करीब 500 मीटर दूर एनएच-7 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बुलट मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उन्हें उपचार के लिए ले जाया जाता, चारों की मौत हो गई। 

थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समोगरा के पास रीवां-चुनार हाइवे पर हुई वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में की बाइट। pic.twitter.com/mA6LLDr49G

— Mirzapur Police (@mirzapurpolice)

 

पुलिस ने चारों शवों को भेजा चीरघर
सूचना मिलने पर देहात कोतवाली प्रभारी राणा प्रताप यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि चारों युवक समोगरा गांव के रहने वाले थे। जिनकी पहचान पवन कुमार प्रजापति (21) पुत्र सुरेश कुमार, विकास प्रजापति (21) पुत्र सेवालाल, सोनू प्रजापति (21) पुत्र नंदलाल और छुक्कू सिंह (22) पुत्र लल्लू सिंह के रूप में हुई है। चारों लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

होली मना रहे गांव में मचा कोहराम
पता चलने पर परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंच गए। पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।

सीओ सदर ने बताया कि रांग साइड से जा रहे थे बाइक सवार 
सीओ सदर मंजरी राव ने बताया कि एक ही बाइक पर 4 युवक सवार थे। वह लोग गलत दिशा से हाईवे पर जा रहे थे। सामने से ट्रक आ गया। जिससे टक्कर लग गई और यह हादसा हो गया। जिसमें चारों युवकों की मौत हो गई है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटीं है। 

ये भी पढें.....
Math Brain Teaser: क्या आप इस वायरल मैथ ब्रेन टीज़र को 15 सेकंड के भीतर हल कर पाएंगे?

 

click me!