Bihar News: नाबालिग बेटी की Fashionable फरमाईश...कातिल मां...और फिर खौफनाक अंजाम

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 25, 2024, 06:30 PM ISTUpdated : Mar 25, 2024, 06:36 PM IST
Bihar News: नाबालिग बेटी की Fashionable फरमाईश...कातिल मां...और फिर खौफनाक अंजाम

सार

पूर्णिया जनपद के कस्बा थाना क्षेत्र में शरीफन खातून ने अपनी नाबालिग बेटी गुलनाज खातून की गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गिरफ्तार मां शरीफन खातून ने बताया कि बेटी उसका कहा नहीं मानती थी।

पूर्णिया। कहते हैं कि पूत कपूत हो सकता है, माता, कुमाता नहीं हो सकती है, लेकिन बिहार के पूर्णिया में यह कहावत उल्टा हो गई। यहां एक मां ने अपनी 17 साल की बेटी की उसी के दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। 

नाबालिग बेटी की हरकतों से परेशान थी मां
पूर्णिया जनपद के कस्बा थानांतर्गत मोहिनी पंचायत के गेरुआ गांव की यह घटना है। यहां की रहने वाली शरीफन खातून ने अपनी नाबालिग बेटी गुलनाज खातून की गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गिरफ्तार मां शरीफन खातून ने बताया कि बेटी उसका कहा नहीं मानती थी। उस पर फैशन का भूत सवार था। फैशन के चक्कर में वह सारी मान मर्यादा तार-तार कर रही थी। आए दिन नए कपड़ों की डिमांड करती थी। मना करने पर झगड़ा करती थी। जिससे मां बहुत परेशान थी। 

नई ड्रेस के लिए किया था बेटी ने मां से झगड़ा
इसी बात को लेकर मां-बेटी में विवाद होता था। 24 मार्च को भी नई ड्रेस को लेकर मां-बेटी के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों में हाथा पाई की नौबत आ गई थी। इसी बीच मां शरीफन बानो ने बेटी के गले में मौजूद दुपट्टे को लपेट कर उसका गला कस दिया। शोर होने पर अड़ोस पड़ोस के लोग आ गए। तब तक में गुलनाज बेहोश हो गई थी। उसे अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। बेटी की लाश देख मा रोने पीटने लगी।

पुलिस के सामने मां ने कुबूला जुर्म
पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मां शरीफन खातून को गिरफ्तार कर थाने ले गई। थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने बताया कि घरेलू विवाद में मां ने दुपट्टा से गला कसकर बेटी की हत्या कर दी हे। हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मृतका के चाचा ने बयान दिया है। मां ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया है। मां बेटी की मनमाने रवैये के चलते परेशान थी।  

ये भी पढ़ें.....
MP News: श्री महाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह हादसे को PM मोदी ने बताया दर्दनाक, CM को किया सचेत

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली