Jaunpur News: बेटे के लिए लड़की देखकर हंसी खुशी घर लौट रहा था परिवार, काल ने रोक दिया रास्ता, 7 की मौत, 2 घायल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 10, 2024, 9:59 AM IST

जौनपुर जिले में गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत आजमगढ़ जौनपुर हाईवे पर केराकत तिराहे के समीप कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें पिता पुत्र समेत एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल है।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत आजमगढ़ जौनपुर हाईवे पर केराकत तिराहे के समीप कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें पिता पुत्र समेत एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा 9/10 मार्च की रात करीब 2.30 से 3.00 बजे के बीच में हुआ। घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाला परिवार प्रयागराज लड़की देख कर वापस लौट रहे थे।

 

प्रयागराज के झूंसी से बिहार लौट रहे थे कार सवार
बिहार प्रांत के सीतामढ़ी अंतर्गत स्टेशन रोड, रीगा थाना रीगा निवासी गजाधर शर्मा अपने घर के 8 से 9 लोगों के साथ एक कार से 9 मार्च को लड़की की शादी के लिए लड़का देखने प्रयागराज आए थे। उन लोगों ने प्रयागराज के झूसी लड़की देख कर रात में ही वापस सीतामढ़ी लौट रहे थे। राटी में 2.30 से 3.00 बजे के बीच जौनपुर जनपद के केराकत तिराहे के पास वालों पहुंचे थे जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही केराकत तिराहे पर केराकत की तरफ मुड़ा आजमगढ़ की तरफ से जा रही गजाधर शर्मा की कर ट्रक में भिड़ गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

ट्रक के आगे 15 मीटर तक घिसट गई कार 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि कर ट्रक में फंस गया और ट्रक के आगे करीब 10 से 15 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। भीषण हादसे की सूचना पर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे कर में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया सभी को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

 

पुलिस के अनुसार मृतकों का डिटेल

  • अनीश शर्मा (36) पुत्र गजाधर शर्मा 
  • गजाधर शर्मा (61) पुत्र लक्ष्मण शर्मा  
  • जवाहर शर्मा (56) पुत्र राम प्रताप 
  • गौतम शर्मा (17) पुत्र जवाहर शर्मा 
  • सोनम (33) पत्नी बजरंग शर्मा 
  • रिंकू  (31) पत्नी पवन शर्मा 
  • युग शर्मा (7) पुत्र बजरंग

घायलों के नाम

  • कार चालक जीतू शर्मा (25) पुत्र अवधेश शर्मा
  • मीना देवी (40) पत्नी गजाधर

घायलों की हालत गंभीर, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
पुलिस के अनुसार साभी मृतक और घायल ग्राम स्टेशन रोड रीगा, थाना रीगा जिला सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र के अनुसार सभी लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है। CO केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पिता पुत्र समेत 6 लोगों की मौत हुई है। 3 लोग घायल है। हालत गंभीर होने की वजह से घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
 

ये भी पढ़ें....
Caught On Camera: सूरत की पार्किंग में खेल रही थी बच्ची, कार ड्राइवर की हरकत से हुई मरणासन्न

click me!