अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुलायम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हल्के-फुल्के अंदाज में दिखे एक-दूसरे पर तीखे सियासी हमले करने वाले योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनका हाल जाना। इस मौके पर मुलायम सिंह के बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और छोटे भाई शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। भले ही सियासी तौर पर अखिलेश और योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी तल्खी रहती हो लेकिन इस मुलाकात के दौरान दोनों हल्के-फुल्के अंदाज में दिखे। अखिलेश के बच्चों ने भी सीएम योगी से मुलाकात की और तस्वीर खिंचवाई।
दरअसल, रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुलायम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 79 वर्षीय मुलायम इन दिनों हाइपर ग्लाइसीमिया (हाइपर टेंशन) और हाइपर डायबीटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछने कुछ महीनों में कई बार उनकी तबीयत बिगड़ी है।
योगी ने मुलायम को इस साल प्रयागराज में आयोजित कुंभ की स्मृति-पुस्तक भेंट की। योगी आदित्यनाथ की मुलायम से हुई मुलाकात के दौरान सपा से अलग अपनी पार्टी बना चुके शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए इन दिनों मुलायम सिंह यादव ने कमान संभाल रखी है। मुलायम लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लोकसभा में हुई हार का फीडबैक ले रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में मुलायम ने पार्टी में साइडलाइन किए गए कई नेताओं से मुलाकात की है। पार्टी से अलग हुए शिवपाल यादव भी लगातार नेताजी से मिल रहे हैं। बताया जाता है कि मुलायम पहले से ही शिवपाल को वापस पार्टी में शामिल करने के पक्ष में हैं।