MP News: भाई को मैसेज किया...3 बेटियों को फांसी पर लटकाया...फिर मां ने खुद कर ली खुदकुशी

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 26, 2024, 04:10 PM ISTUpdated : Mar 26, 2024, 04:43 PM IST
MP News: भाई को मैसेज किया...3 बेटियों को फांसी पर लटकाया...फिर मां ने खुद कर ली खुदकुशी

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक आत्महत्या की घटना से हड़कंप मच गया। एक मां ने पहले अपनी 3 बेटियों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक गई।  जिसमें दो बेटियों और मां की मौत हो गई है। एक बच्ची की सांसे चल रही हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक आत्महत्या की घटना से हड़कंप मच गया। एक मां ने पहले अपनी 3 बेटियों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक गई।  जिसमें दो बेटियों और मां की मौत हो गई है। एक बच्ची की सांसे चल रही हैं। मायके पक्ष ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। तीनों के शव हमीदिया अस्पताल भेजे गए हैं। 

2 बेटियों संग मां की मौत, तीसरी बेटी की हालत नाजुक
भोपाल से करीब 35 किमी. की दूरी पर स्थित गुनगा थानातंर्गत रोडिया गांव की रहने वाली संगीता यादव (28) अपनी 5 साल की आराध्या, मनु ढाई साल और डेढ़ साल की सृष्टि है। जिसमें दो बेटियों की मौत हो गई। मनु की सांसे चल रहीं है। थानाध्यक्ष गुनगा अरुण शर्मा ने बताया कि अभी तक की जांच में आत्महत्या ही सामने आ रही है। तीनों बच्चियों की हत्या करने का सुबूत घटनास्थल पर मिले हैं।

 

मृतका के भाई ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप 
महिला ने पहले बेटियों को फांसी पर लटकाया। उसके बाद खुद सुसाइड कर लिया। भाई नीरज ने आरोप लगाया है कि बेटे न होने की वजह से उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। आत्महत्या करने से पहले संगीता यादव ने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप के जरिए मोना नाम की महिला को एक-एक करके पांच मैसेज भेजे हैं। वही मैसेज में अपने नीरज को भी फारवर्ड किया है।

पहले मैसेज में लिखा, 'बहुत तकलीफ है, आखिरी में लिखा सब को मार दिया'
जिसमें पहला मैसेज था कि, बोलते हैं कि मरूंगा या मारूंगा। बहुत तकलीफ होए, हर रोज । सामान फेंकेंगे, लड़ेंगे। आखिर में  लिखा, मजबूर कर दई मैंने कि आज मैंने अपनी मोड़ियें मार डारी। अब मैं का करूं। दीदी, तुमरे भाई साहब बहुत खराब हैं।

 

भाई ने कहा कि ससुराल वालों ने घटना छिपाई
भाई नीरज यादव ने बताया कि रात को संगीता ने मोबाइल पर मैसेज भेजे थे। मैंने मैसेज सुबह देखे। वो रोते हुए आपबीती बता रही है। एक मैसेज में कह रही है कि वह बहुत खराब हैं। मैं सोचती थी कि आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, अब मैं जहर खा रही हूं। कोई नहीं बचेगा, सब मरेंगे।

भाई ने फुफेरे भाई को भेजा तब हुई घटना की जानकारी
नीरज ने बताया कि मैंने मैसेज देखकर संगीता के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कोई उठाया नहीं। शक होने पर पड़ोस के गांव में रहने वाली बुआ के लड़के को बहन के घर भेजा। तब घटना की जानकारी हुई। संगीता को उसका पति रजत यादव मरने- मारने की धमकी देता था। शराब पीकर हंगामा करता था। बेटे के चक्कर में तीन बेटियां हो गईं थीं।  पुलिस के अनुसार मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। 

ये भी पढें.....
UP News: होली पर छप्पर के नीचे सो रहे दंपत्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार पिता-पुत्र ने बताई वजह

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली