mynation_hindi

UP News: जिस पत्नी ने अपने बूते खरीदा घर...बेटी की शादी को थी तैयार...उसी को पति ने फावड़े से काट डाला

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 31, 2024, 12:16 PM IST
UP News: जिस पत्नी ने अपने बूते खरीदा घर...बेटी की शादी को थी तैयार...उसी को पति ने फावड़े से काट डाला

सार

यूपी के गाजियाबाद जनपद अंतर्गत लोनी कोतवाली इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को फावड़े से काट डाला। हत्या के बाद वह मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जनपद अंतर्गत लोनी कोतवाली इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को फावड़े से काट डाला। हत्या के बाद वह मौके से भाग निकला। पड़ोसियों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस  ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

मुजफ्फरनगर से आकर रहता था परिवार 
मुलत: मुजफ्फरनगर जनपद निवासी अयूब खान अपनी पत्नी फरजाना बेगम और 5 बच्चों के साथ लोनी थाना क्षेत्र के पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहता था।। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस के अनुसार अयूब और फरजाना के बीच इधर एक हफ्ते से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की रात में दोनों के बीच दोबारा झगड़ा हो गया। उस वक्त उनके अलावा कमरे में उनके पांचों बच्चे थे।  

फावड़े से महिला के पूरे शरीर पर किए कई वार
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य के अनुसार गुस्से में अयूब ने फरजाना पर फावड़े से हमला कर दिया। अयूब के हमले से फरजाना के सिर, पेट, पैर समेत कई स्थानों पर गंभीर चोटे आई। मां को बचाने दौड़े बच्चों को उसने धक्का देकर गिरा दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

महिला ने अपने बूते कमाई करके खरीदा था घर, बेटी की शादी की थी तैयारी
फरजाना घर पर कपड़े की सिलाई करती थी। अयूब काम की वजह से बाहर रहता था। फरजाना अपनी कमाई से 3 बेटियों और 2 बेटों का भी खर्च चलाती थी। फरजाना ने कुछ समय पहले ही किस्त पर एक मकान खरीदा था। फरजाना और बच्चे मिलकर सिलाई से होने वाली आमदनी से मकान की किस्त भर रहे थे। फरजाना ने मकान की किस्त भी अदा कर ली थी। फरजाना इधर बड़ी बेटी की शादी की तैयारी कर रही थी। मां को बचाने दौड़ी बेटी अर्शी भी फावड़े के हमले से घायल हो गई है। बच्चे मां के लिए बिलख रहे हैं। बेटी अर्शी ने ही पिता अयूब के खिलाफ तहरीर दी है। 

ये भी पढ़ें.....
MP News: नाबालिग छात्र-छात्रा को कुत्ते के पट्टे से पीटा...नंगा कर कराया डांस...पित-पुत्र गिरफ्तार, जाने वजह

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण