mynation_hindi

MP News: नाबालिग छात्र-छात्रा को कुत्ते के पट्टे से पीटा...नंगा कर कराया डांस...पित-पुत्र गिरफ्तार, जाने वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 31, 2024, 11:48 AM IST
MP News: नाबालिग छात्र-छात्रा को कुत्ते के पट्टे से पीटा...नंगा कर कराया डांस...पित-पुत्र गिरफ्तार, जाने वजह

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रूह कंपा देने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां एक बाप-बेटे ने एक छात्रा और उसके दोस्त को नंगा करके कुत्ते का पट्टे से दोनों को बेरहमी के साथ पीटा। फिर फिल्गी गाने पर दोनों को निर्वस्त्र डांस करने को विवश किया। 

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रूह कंपा देने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां एक बाप-बेटे ने एक छात्रा और उसके दोस्त को नंगा करके कुत्ते का पट्टे से दोनों को बेरहमी के साथ पीटा। फिर फिल्गी गाने पर दोनों को नंगा नाचने पर विवश किया। हैवानों के चंगुल से छूटे प्रेमी ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

नर्सिंग की पढ़ाई करते हैं छात्र-छात्रा
इंदौर के नंदा नगर परदेशीपुरा थानांतर्गत एक 17 साल की लड़की किराए का कमरा लेकर रहती है। वह नर्सिंग की छात्रा है। वह सीधी जिले की रहने वाली है। कुछ दिन पहले ही वह यहां पढ़ाई करने आई थी। थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक शुक्रवार को छात्रा से मलने के लिए उसका एक क्लासमेट आया था। वह दोनों कमरे में खाना खा रहे थे। रात के करीब 11.00 बज रहे थे। उसी दौरान मकान मालक कपिल वहां आ गया। वह उसके कमरे में घुसकर छात्र और उसके साथी के साथ मारपीट करने लगा। उसने पहले दोनों की बेल्ट से पिटाई की। फिर कुत्ते के पट्टे से पीटने लगा। जिससे दोनों लहुलूहान हो गए। दोनों मकान मालिक के आतंक से सहम गए और रहम की भीख मांगने लगे। 

वहसी बाप की हैवानियत का बेटे ने भी दिया साथ
वहसी बने कपिल ने उसके बाद छात्रा को नंगा कर दिया और अपने मोबाइल पर फिल्मी गाना बजाकर उससे डांस करने काे कहा। छात्र ने बताया कि आरोपी मकान मालिक उस समय दारू के नशे में धुत था। कुछ देर बाद कपिल का बेटा भी आ गया। उसने छात्र-छात्रा दोनों को नंगा करके पीटा और डांस कराया। उनका हैवानियत भरा तांडव 5 घंटे तक चलता रहा। मौका मिलने पर छात्रा का दोस्त वहां से भाग कर सीधे थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसकी शिकायत सुनकर तुरंत एक्शन लिया। मौके से छात्रा को मुक्त कराया और आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।  

ये भी पढ़ें.....
UP News: सीतापुर में 3 टुकड़ो में मिले महंत...पंचकोशी परिक्रमा के दौरान हुए थे गायब

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित