mynation_hindi

UP News: डेढ़ माह का इश्क...दगाबाज प्रेमी...हैवानियत की इंतहा...जिंदगी भर का दर्द

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 18, 2024, 11:48 AM ISTUpdated : Mar 18, 2024, 12:08 PM IST
UP News: डेढ़ माह का इश्क...दगाबाज प्रेमी...हैवानियत की इंतहा...जिंदगी भर का दर्द

सार

ताजनगरी आगरा में युवक ने पहले लड़की से अगाध प्रेम करने का ताना बाना बुना। जब लड़की उस पर खुद से ज्यादा भरोसा करने लगी तो उसने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। मिलने का स्थान उसने एक जंगल निर्धारित किया। प्यार की पट्टी आंखों पर बांधकर घूम रही युवती युवक की मंशा नहीं भाप पाई।

आगरा। ताजनगरी आगरा में एक सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है। जिसमें युवक ने पहले लड़की से अगाध प्रेम करने का ताना बाना बुना। जब लड़की उस पर खुद से ज्यादा भरोसा करने लगी तो उसने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। मिलने का स्थान उसने एक जंगल निर्धारित किया। प्यार की पट्टी आंखों पर बांधकर घूम रही युवती युवक की मंशा नहीं भाप पाई। वह उससे  मिलने जंगल पहुंच गई। जहां धोखेबाज प्रेमी ने उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया। दोस्तों ने बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। वहां मौजूद प्रेमी तमाशबीन बना सब देखता रहा। 

गैंगरेप के बाद चुप रहने की दी थी धमकी
आगरा जनपद के सिकंदरा कैलाश मंदिर के समीप जंगल में शनिवार शाम को तीन युवकों ने युवती से गैंगरेप किया। उनमें से एक युवक युवती का प्रेमी था। उसने लड़की को मिलने के बहाने सूनसान स्थल पर बुलाया था। जहां उसने अपने दोस्तों के साथ उसका गैंगरेप किया और धमकी देकर भगा दिया।

मां की शिकायत पर पुलिस ने लिखी रिपोर्ट
युवती ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी घरवालों को दी तो घरवाले सन्न रह गए। रविवार को पुलिस काे सूचना दी गई। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया। उसके बाद मां की तहरीर पर तीन आरोपियों  मोहित कुमार निवासी गायत्री बिहार कालोनी, अरविंद निवासी शिवाकुंज कालोनी व योगेश कुमार निवासी केके नगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

डेढ़ महीने पहले हुई थी युवक से दोस्ती
सिंकदरा थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि मोहित से युवती की दोस्ती थी। 18 वर्षीया युवती सिंकदरा क्षेत्र की ही रहने वाली थी। युवती की एक-डेढ़ महीने पहले मोहित से दोस्ती हुई थी। मोहित 4-5 बार पहले भी युवती को मिलने के लिए अकेले में बुलाया था। उसी भरोसे में युवती शनिवार को उससे मिलने गई थी। मोहित उसे बाइक से एक जंगल में ले गया।

पहले खुद लूटी आबरू, फिर दोस्तों को सौंप दिया
जहां युवक ने पहले उसके साथ खुद दुष्कर्म किया। उसके बाद उसने अपने दोनों दोस्तों को बुला लिया। उन लोगों ने भी धमकी देकर युवती की आबरू लूटी। घटना के बाद तीनों ने उसे चुप रहने की धमकी दी थी। जिससे वह डरी सहमी थी। घर जाने के बाद उसने हिम्मत करके सारी बात अपनी मां से बताई। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 


ये भी पढ़ें.....
Rajasthan News: वो महिला जो पाकिस्तान से आई, राजस्थान की सरपंच बनी, अब इससे प्रभावित होकर ज्वाइन की BJP

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित