UP News: होली के ऐसा हुड़दंग किया तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, बिजनौर पुलिस ने लिया एक्शन, देखें ये वीडियो

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 24, 2024, 5:37 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला पुलिस  ने होली के त्यौहार को लेकर वायरल हुए एक विडियो को लेकर कार्रवाई की है। जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। तीन नाबालिगों को हिरातस में लिया गया है।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला पुलिस  ने होली के त्यौहार को लेकर वायरल हुए एक विडियो को लेकर कार्रवाई की है। जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। तीन नाबालिगों को हिरातस में लिया गया है। वायरल वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति और दो महिलाओं के समूह को होली मनाने को लेकर परेशान करते हुए दिख रहा है। 


 

बाइक से 2 महिलाओं संग जा रहे मुस्लिम युवक पर डाला पानी, लगाया रंग
वायरल वीडियो में  बाइक पर एक पुरुष और दो महिलाओं को युवाओं के एक समूह से घिरा हुआ दिखाया गया है। होली खेलने वाले लोग महिलाओं पर पाइप से पानी छिड़कते नजर आते हैं। महिलाएं विरोध करती नजर आ रही हैं, लेकिन युवक रुकते नहीं हैं। महिलाओं पर पानी डालने के लिए बाल्टियों का भी इस्तेमाल किया जाते दिखाया गया है। युवक जबरन एक पुरुष और एक महिला के चेहरे पर रंग लगाते हैं। जैसे ही महिलाएं विरोध कर रही हैं, एक आवाज सुनाई दे रही है कि 'यह 70 साल पुरानी परंपरा है।' रंग लगाने के बाद तीनों को हुड़दंगों की टोली से मुक्ति मिली। उसके बाद जब वह व्यक्ति वहां से बाइक लेकर निकला तो  धार्मिक नारे लगाया गया। 

Bijnor Police should take strict action. A Muslim family surrounded by a group of boys, and then slogans of Jai Shri Ram, what does it mean? It is true that it is Holi but it is not right to behave like this during the festival, the viral video is from Bijnor. https://t.co/LOjKAD9ddL

— Mohammad Shakeel (@ShakeelMunna2)

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक को पकड़ा
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद बिजनौर के पुलिस प्रमुख नीरज कुमार जादौन ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा। जांच में पता चला कि घटना धामपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने वायरल वीडियो को स्कैन किया और इसमें शामिल लोगों की पहचान की। उसके बाद गलत तरीके से रोकने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और महिला पर हमला करने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में अनिरुद्ध नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और तीन किशोरों को हिरासत में लिया है।

 


थाना धामपुर क्षेत्र से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर की बाइट ।
pic.twitter.com/TBPpgVTIvY

— Bijnor Police (@bijnorpolice)

 

एसपी नीरज कुमार जादौन ने दी चेतावनी
बिजनौर पुलिस द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में, वरिष्ठ अधिकारी नीरज जादौन ने कहा है कि लोगों को होली के दौरान किसी को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, "कृपया लोगों पर जबरन रंग न डालें। कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति पर पुलिस कार्रवाई करेगी।"

ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Elections 2024: BJP के हुए Ex Air Chief Marshal आरकेएस भदौरिया, यहां से ठोक सकते हैं ताल

 

click me!