यूपी में बेपटरी हुए रेल के 6 कोच, 17 ट्रेन डायवर्ट

By Team MyNationFirst Published Nov 22, 2018, 9:26 AM IST
Highlights

डिब्बे खाली होने के काऱण इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की वजह से 17 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। हादसे के बाद से ही कई सीनियर अफसरों का मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। मौके पर जेसीबी, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है।
 

नई दिल्ली-- उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। बुधवार देर रात मुरादाबाद-बरेली के बीच खाली ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन का इंजन और 6 खाली डिब्बे बेपटरी हो गए। जिसके कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।

डिब्बे खाली होने के काऱण इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की वजह से 17 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। हादसे के बाद से ही कई सीनियर अफसरों का मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। मौके पर जेसीबी, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है।

जिन स्टेशन की ट्रेनों में बदलाव किया गया है, वहां पर लगातार अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस दुर्घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे की तरफ से कुछ इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं।

 

Spot visuals: 6 coaches of empty rake derailed in Rampur dist b/w Damora&Duggan station on Moradabad-Bareilly Junction section around 10:30pm y'day, blocking down line. No injuries reported. Down line b/w Moradabad&Bareilly Junction diverted via Moradabad-Chandausi-Bareilly route pic.twitter.com/5ma1cDi5Rh

— ANI UP (@ANINewsUP)

गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेल हादसे होते आए हैं। अभी पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले यूपी के जौनपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां शाहगंज रेलवे जंक्शन के आउटर के पास एक महीने में तीसरी बार रेल पटरी टूटी हुई मिली। 

जब यह खबर सामने आई तब देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस के शाहगंज जंक्शन से आगे के लिए निकल चुकी थी। जबकि आगे की रेल पटरी टूटी हुई थी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने टूटी पटरी को देखकर तत्काल इसकी सूचना गेटमैन को दी। 

गेटमैन ने समय रहते ही ट्रेन को रोक दिया। हालांकि रुकते रुकते भी ट्रेन का इंजन टूटे हुए ट्रैक पर आ गया था। इस घटना की वजह से वाराणसी-फैज़ाबाद रेल प्रखंड पर करीब सवा घण्टे तक यातायात बाधित रहा। जिसके बाद ट्रैक की मरम्मत की गई और फिर देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस को अत्यंत धीमी गति में ट्रैक से आगे ले जाया गया।
 

click me!