मुख्तार अंसारी के गाजीपुर के मोहम्मदाबाद अंतर्गत बड़ा फाटक में मातम पसरा है। दुखी परिवार को ढांढस बंधाने से ज्यादा इस चुनावी बयार में अपनी राजनीति चमकाने का दौर शुरू हो गया है। तमाम राजनैतिक दल के लोग अभी मुख्तार की मौत पर बयानबाजी ही कर रहे थे, तभी AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक कदम आगे गये। 31 मार्च की रात में वह ओवैसी के घर देर रात पहुंचकर शोक जताया।
वाराणसी। बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद जान गवांने वाले माफिया मुख्तार अंसारी के गाजीपुर के मोहम्मदाबाद अंतर्गत बड़ा फाटक में मातम पसरा है। दुखी परिवार को ढांढस बंधाने से ज्यादा इस चुनावी बयार में अपनी राजनीति चमकाने का दौर शुरू हो गया है। तमाम राजनैतिक दल के लोग अभी मुख्तार की मौत पर बयानबाजी ही कर रहे थे, तभी AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक कदम आगे गये। 31 मार्च की रात में वह ओवैसी के घर देर रात पहुंचकर शोक जताया।
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्तार की मौत पर जताया दुख
असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ से सीधे मुहम्मदाबाद सांसद अफजाल अंसारी के बड़ा फाटक स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान समर्थकों का हुजूम लगा था। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बेटे उमर अंसारी को गले लगाकर ढांढस बंधाया।
आज मरहूम के घर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।
इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,
तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।pic.twitter.com/oDQAbwNIiI
ओवैसी काे देखने के लिए उमड़ा हुजूम
असद्ददीन ओवैसी करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वहां पर खाना खाया। असदुद्दीन ओवैसी के आने की खबर जैसे ही मोहम्मदाबाद में फैली समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। मरहूम मुख्तार अंसारी के भतीजे व विधायक शोहेब अंसारी ने माइक लेकर लोगों से घर जाने की अपील की।
आज मरहूम के घर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।
इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,
तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।pic.twitter.com/oDQAbwNIiI
भीड़ को देख पुलिस ने लगाई बैरीकेडिंग, मीडिया को बाहर रोका
भीड़ को देखते हुए पहले से एलर्ट पुलिस ने बड़ा फाटक के पास बैरिकेडिंग कर दी। साथ ही फोर्स की तैनात बढ़ा दी गई। मीडिया कर्मियों को भी बैरिकेडिंग के बाहर कर दिया गया था। मुख्तार अंसारी के भतीजे व विधायक शोहेब अंसारी ने माइक लेकर लोगों से जाने की अपील की। मुलाकात के बाद ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं। उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा कि "इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।"
ये भी पढ़ें.....
Delhi News: CM केजरीवाल नहीं शेयर कर रहे पासवर्ड...कोर्ट में ED ने की और भी शिकायतें...दिए ये तर्क