माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उसकी लाश का पोस्टमार्टम हो गया है। जिसकी प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक ही आई है। दूसरी तरफ उसे अब 30 मार्च शनिवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
बांदा। माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उसकी लाश का पोस्टमार्टम हो गया है। जिसकी प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक ही आई है। दूसरी तरफ उसे अब 30 मार्च शनिवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। उसका छोटा बेटा अपनी भाभी निखत के साथ रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया है। उसे सड़क मार्ग से उसके पुश्तैनी गांव गाजीपुर लेकर जाया जा रहा है। 410 किमी. का सफर तय करने में 7 घंटे का समय लग सकता है। सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूर्वांचल में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
ढाई घंटे तक चला मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम
बताते चलें कि यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात में अचानक तबितय बिगड़ गई थी। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां रात में उसकी मौत हो गई। उसकी लाश को वहीं के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था। 29 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से 3 डाक्टरों समेत 5 लोगों के पैनल ने उसके शव का पोस्टमार्टम शुरू किया। जो दोपहर में 1.30 बजे तक चला। पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। शनिवार को काली बाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
5 डाक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि 5 सदस्यीय टीम ने मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम किया। इसमें तीन बांदा जिला अस्पताल, एक पीजीआई (लखनऊ) और एक बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हैं।
मुख्तार का शव लेकर बेटा गाजीपुर के लिए रवाना
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी का शव देर रात यहां लाया जाएगा। शव को लेकर बांदा से काफिला चला दिया है। यहां आने में समय लगेगा। शनिवार सुबह शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उसके शव को लेने के लिए 26 गाड़ियों का काफिला पहुंच गया है। मुख्तार के छोटे बेटे को शव सौंप दिया गया है। उसके साथ उसकी भाभी निखत अंसारी भी है। करीब 400 किमी की दूरी तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लगेगा।
DM बांदा ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
इसी दौरान मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने जिलाधिकारी बांदा को पत्र लिखकर मांग की है कि पिता मुख्तार का दिल्ली AIIMS में पोस्टमार्टम कराया जाए। उसने लिखा कि उसके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। दूसरी तरफ डीएम बांदा की संस्तुति पर मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच के आदेश CJM ने जारी कर दिए हैं। यूपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढे़ं.....
Mukhtar Ansari Death: क्या मुख्तार के जनाजे में शामिल हो पाएगा MLA पुत्र अब्बास...इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका