mynation_hindi

UP News: योगी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार बढ़ा सरकारी कुनबा, इन 4 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 05, 2024, 07:27 PM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 08:15 PM IST
UP News: योगी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार बढ़ा सरकारी कुनबा, इन 4 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ

सार

योगी सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार होने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का महीनों पुराना मंत्री बनने का सपना भी आखिरकार आज पूरा हो गया। राज्यपाल ने राजभवन में मंगलवार शाम को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर समेत चार मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बहुप्रतिक्षित मंत्रीमंडल विस्तार मंगलवार शाम को हो गया। इसी के साथ सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का महीनों पुराना मंत्री बनने का सपना भी आखिरकार आज पूरा हो गया। राज्यपाल श्रीमती अनंदीबेन पटेल ने राजभवन में मंगलवार शाम को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर समेत चार मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्री बनने वालों में राजभर के अलावा भाजपा एमएलसी दारा सिंह सैनी, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और साहिबाबाद भाजपा विधायक सुनील शर्मा शामिल हैं।  इसके साथ ही योगी मंत्रिमंडल में अब 56 मंत्री हो गए हैं।

 

पूरा हुआ ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनने का सपना 
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में दोबारा सत्ता में लौटी भाजपा के सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रीमंडल का दूसरे कार्यकाल का यह पहला विस्तार है। जिसके लिए ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह सैनी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इधर मंत्री बनने में देरी होने पर ओम प्रकाश राजभर तो बगावती तेवर दिखाने लगे थे। दूसरी तरफ बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सपा गठबंधन में सेंध लगाने में लगा था। उसे राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होने का इंतजार था। जब आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी अखिलेश यादव का साथ छोड़ एनडीए में शामिल हुए तभी से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि अब योगी मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द ही हो जाएगा। 

 

मंत्री बनने वाले विधायकों को सीएम ने दी बधाई
लोकसभा चुनाव से पहले चार मंत्रियों को शपथ दिलाकर योगी और बीजेपी ने यूपी को चारों तरफ से साधने की कोशिश की है। मंत्रीमंडल विस्तार के बाद जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली, उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई दी। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई। उन्होंने लिखा कि हमें  पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं। 

 

सुभासपा प्रमुख के बेटे ने कहा हम वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहेंगे
सुभासपा प्रमुख प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा कि मैं और मेरा परिवार प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता है। हमारे पिताजी ने जो संघर्ष किया आपके सामने वो आज दिखाई देगा। हम छोटे और गरीब परिवार से निकल करके आज यहां तक पहुंचे हैं। हम देश की जनता और वंचित वर्ग राजभर की लड़ाई सड़क से सदन तक करते रहे हैं।

 

राजभर ने कहा कि लोकसभा में सभी 80 सीटें जीतेगा एनडीए
शपथ के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है। हम 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए काम करेंगे और प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री थे। लेकिन यूपी विधानसभा के चुनाव से पहले सपा गठबंधन में शामिल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें....

Chhattisgarh News: एक ही दिन चढ़े घोड़ी और अब साथ में उठी अर्थी, जीजा - साले की जिंदगी का ये अजब संयोग

PREV