रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में एक ऐसी घटना घटी कि सुनने वाले के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक जीजा और साले की शादी, बच्चे और मौत के लिए ईश्वर ने एक ही दिन मुकर्रर किया था। पलारी थाना क्षेत्र में हुई इन दोनो युवकों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

डिलेवरी ब्वाय का काम करते थे दोनों 
बलौदाबाजार के गितकरा निवासी नरेंद्र यादव उर्फ राजा (32) डिलेवरी ब्वाय का काम करता था। उसका रिश्ते का साला सुनील यादव निवासी भैंसमुंडी भी उसी के साथ कोरियर डिलीवरी का काम करता था।

शादी से देर रात शादी से लौट रहे थे दोनों युवक
04 मार्च को नरेंद्र और सुनील एक ही मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बलोदा बाजार गए थे। रात में करीब 1:00 बजे दोनों एक ही बाइक से रायपुर वापस लौट रहे थे। गिर्रा और कुसमी की बीच में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजरे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। उनके पास मिले आईडी के जरिए घर वालों को सूचना दी पता चलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।

तीन साल पहले एक ही दिन हुई थी दोनों की शादी
पोस्टमार्टम हाउस में घरवालों ने बताया कि नरेंद्र और सुनील की शादी 3 साल पहले हुई थी। दोनों की एक ही दिन बारात गई थी और वापस लौटी थी। दोनों के दो-दो साल के एक - एक बेटे हैं। दोनों के बीच में आपसी तालमेल भी बहुत अच्छा था। आज दोनों की अर्थियां भी एक साथ ही उठी। अब इसे महज संयोग कहे या विधि का विधान, जो कुछ भी हो लेकिन दोनों युवकों की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि दुर्घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों  को चेक कराया जा रहा है। उस वाहन की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है, जिससे आगे की कार्रवाई  की जा सके।

ये भी पढ़ें....

UP News: जेठ-ननदोई ने किया गैंगरेप, महिला ने जब पति को बताया तो मिला और गहरा जख्म