mynation_hindi

मशहूर जादूगर ओपी शर्मा को यूपी पुलिस ने दिखाया अपनी कार्यकुशलता का जादू

Published : Jul 11, 2019, 11:04 AM IST
मशहूर जादूगर ओपी शर्मा को यूपी पुलिस ने दिखाया अपनी कार्यकुशलता का जादू

सार

दुनिया भर में मशहूर जादूगर ओपी शर्मा को यूपी पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का जादू दिखाया है। उनके दुर्लभ प्रजाति के कुत्ते को पुलिस ने 18 घंटे के अंदर तलाश कर लिया। हालांकि पुलिस संगीन अपराधों पर इतनी तत्परता से कार्रवाई नहीं करती है।   

लखनऊ. चोरी, लूट व अन्य अपराधों के खुलासे में फिसड्डी राजधानी लखनऊ पुलिस ने मशहूर जादूगर ओपी शर्मा के लापता हुए पालतू कुत्ता (कैंडी) को 18 घंटे के भीतर खोज निकाला है। जादूगर शर्मा ने सोमवार को हुसैनगंज के लोको चौकी में कुत्ते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक उसे खोज निकाला। इस कुत्ते की कीमत एक लाख बताई जा रही है। 

राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित रवींद्रालय में ओपी शर्मा का एक माह से शो चल रहा है। उनके पास एक कॉकर स्पेनियल नस्ल का विदेशी कुत्ता है, जो उनके शो में करतब दिखाता है। कुत्ते का नाम कैंडी है। सोमवार शाम शो की समाप्ति के बाद अचानक कैंडी परिसर से निकलकर बाहर चला गया। काफी देर तक नजर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। हारकर ओपी शर्मा ने लखनऊ पुलिस को सूचित किया।

हुसैनगंज पुलिस को कैंडी की तलाश में लगाया गया। लोको चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा टीम के साथ लगे। सोमवार रात छानबीन करते हुए पुलिस मंगलवार की दोपहर में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पीछे स्थित शनि मंदिर के पास पहुंची। वहां कैंडी मिल गया। 

चौकी इंचार्ज ने बताया कि कैंडी भटक गया था। राणा प्रताप मार्ग निवासी अक्षय अपने साथ ले गए थे। जादूगर को उनका कुत्ता सौंप दिया गया है।  जादूगर ने कैंडी को वापस मिलने के बाद पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश