UP News: 2 बच्चों संग पत्नी को मार डाला...3 दिन तक लाशों के साथ सोता रहा POP कारीगर...Shocking Reason

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 01, 2024, 09:04 AM IST
UP News: 2 बच्चों संग पत्नी को मार डाला...3 दिन तक लाशों के साथ सोता रहा POP कारीगर...Shocking Reason

सार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरवन नगर मोहल्ले में एक व्यक्ति ने  अपने दो मासूम बच्चों के साथ पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पिछले दो दिनों से उसी घर में तीनों की लाशों के साथ सोता रहा।

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरवन नगर मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पिछले दो दिनों से उसी घर में तीनों की लाशों के साथ सोता रहा। 31 मार्च की शाम को कमरे से बदबू उठने पर पड़ोसी ने मकान मालिक और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो चौँकाने वाला नजारा सामने दिखा। फर्श पर एक बोरी में बेटी और बेटे की लाश भरी थी, महिला की लाश बाहर पड़ी थी। 

 

15 दिन पहले लिया था किराए का कमरा 
मूलत: बलरामपुर के रतनपुर निवासी राम लगन पीओपी कारीगर है। वह अपनी पत्नी ज्योति (32), बेटी पायल (6) और बेटे आनंद (3) के साथ 15 दिन पहले लखनऊ के बिजनौर थानांतर्गत सरवन नगर मोहल्ला निवासी अमृत लाल गौतम के मकान में किराए पर रहने आया था।

बदबू आने के बाद हुई जानकारी
31 मार्च को रामलगन के कमरे से बदबू आ रही थी। पड़ोसी ने इसकी खबर अमृत लाल को दी। अमृतलाल ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मकान मालिक से मिले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो रामलगन की लोकेशन सोहरामऊ में मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

 

अवैध संबंध का था शक
पुलिस के अनुसार रामलगन ने बताया कि ज्योति का किसी के साथ अवैध संबंध था, इसलिए मार दिया। उसने बताया कि 28 मार्च को उसने पहले ज्योति की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। फिर दोनों बच्चों को गला दबाकर मार डाला और उनकी लाश बोरी में भर दी। उसने बताया कि बच्चों को इसलिए मार दिया क्योकि उन दोनों ने उसे ज्योति की हत्या करते हुए देख लिया था। 

लाशों को ठिकाने नहीं लगाया पाया 
तीनों की हत्या के बाद 29 मार्च को वह काम पर चला गया। रात में वापस आकर उसी कमरे में सो गया। तीनों की लाश को वह ठिकाने लगाने की योजना में था, परंतु आस-पास आवाजाही होने की वजह से वह सफल नहीं हो पाया। रामलगन 30 व 31 मार्च को भी काम पर गया था।

 

मुंबई में 7 साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
रामलगन की ज्योति से मुलाकात 7 साल पहले मुंबई में हुई थी। दोनों वहीं साथ रहने लगे। 4 साल से ये लोग लखनऊ के सरोजनीनगर के गौरी बाजार में किराए पर रह रहे थे। रामलगन ने बताया कि उसके और ज्योति के घरवालों की मौत हो चुकी है। आरोपी रामलगन 4 भाई थे। जिनमें 3 की मौत हो चुकी है। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि मकान मालिक ने FIR दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari News: मुख्तार के Hart में डाक्टरों ने लगाए गए 10 चीरे...दिखा 'Yellow Area'

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली