चंद पलों का इतंजार, जल्द बाहर आएंगी उत्तरकाशी में टनल में फंसी 41 जिंदगियां

By Anshika Tiwari  |  First Published Nov 22, 2023, 6:00 PM IST

uttarkashi tunnel collapse: 11 दिन से उत्तरकाशी स्थित टनल में फंसे मजदूरों का जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। अभी तक 70 फीसदी ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है,60-70 मीटर की ड्रिंलिंग रह गई अगर कोई रुकावट नहीं आती है तो आज रात या कल सुबह तक 41 मजदूर बाहर आ जाएंगे। 

नेशनल डेस्क। देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिल्वयारा टनल धसने से अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकलाने की मुहिम दिन-रात जारी है। इसी बीच राहत भरी खबर सामने आई है कि किस तरह 42 मीटर तक पाइप डाला गया है वहीं ड्रिलिंग का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। बता दें,11 दिन से मजदूर सुरंग के अंदर फंसे है। जिन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है, वहीं अभी तक आधा काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद जल्द ही 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। खुद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मामले की निगरानी कर रहे हैं। 

41 जिंदगियों को बचाने के लिए उतरे एक्सपर्ट

टनल के अंदर फंसी 41 जिंदगियों को बचाने के लिए, NDRF,SDRF,BRO,NHIDCL,SJVNL,RVNL,THCD,उत्तराखंड पुलिस, ITBP,DRDO और खुद परिवहन मंत्रालय ने मोर्चा संभाल रखा है। लगातार मजदूरों से संपर्क किया जा रहा है, उन्हें खाना और जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। वहीं डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें खाना दिया जा रहा है। बीते दिन पनीर की सब्जी और रोटी जबकि आज उन्हें खाने में खिचड़ी भेजी गई है। 

आज रात या कल सुबह मिल सकती है खुशखबरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुंरग के अंदर मशीन से 39 मीटर तक बिना रुकावट के ड्रिलिंग की जा चुकी है। अभी 50-60 मीटर तक ड्रिलिंग की जानी है। अधिकारियों का कहना है अगर सबकुछ ठीक रहा तो आज रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो जाएगा और सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। बहरहाल सभी को इतंजार है कि जल्द से जल्द 41 जिंदगियों को किसी तरह बाहर निकाला जाए। 

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट दे रहे थे भाषण, उधर मंच पर प्रत्याशी फूट-फूट कर लगा रोने, वजह जानकर करेंगे सैल्यूट
 

click me!