Uttarkashi Tunnel Rescue Update: मजदूरों को निकालने की तैयारी पूरी, टनल के अंदर अस्थायी अस्पताल तैयार

By Anshika TiwariFirst Published Nov 28, 2023, 4:04 PM IST
Highlights

uttarakhand tunnel latest news live: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। मेडिकल टीम भी टनल के अंदर प्रवेश कर गई है। 

Uttarkashi Tunnel collapse latest news। देवभूमि उत्तराखंड (uttarakhand) के उत्तरकाशी (uttarkashi tunnel news) में केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सिल्कायारा टनल के धंसने से अंदर फंसे 41 मजदूरों (uttarkashi tunnel rescue operation) को बचाने की जद्दोजहद आखिर खत्म हुई। मौत के मुंह पर खड़े 41 जवानों को कभी भी बाहर निकाला जा सकता है । मेडिकल टीम टनल के अंदर पहुंच चुकी है। मजदूरों के परिजनों को भी टनल के पास बुलाया गया है। वहीं हेलीकॉप्ट भी तैनात किया गया है ताकि किसी आपात सेवा में मजदूरों को एयरलिफ्ट किया सकें। वहीं टनल के अंदर का तापमान 30-35 डिग्री के आसपास है जबकि बाहर का तामपान 10 डिग्री है। ऐसे में सुरंग के अंदर ही अस्थायी तौर पर अस्पताल तैयार किया गया है।

17 दिनों से मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद जारी

बता दें, उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में 7 दिन पहले टनल धंसने से 41 मौत के मुंह में फंसे हैं। जिन्हें निकालने के लिए कई टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बता दें, देहरादून से आठ किलोमीटर दूर स्थित चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा सिलक्यारा टनल भी है। इस टनल के बनने से चारधाम यात्रा हर मौसम में की जा सकेगी। 

 

 

 

click me!