नवीन पटनायक के विधायक ने की शहीद के परिजन से बदतमीजी

Published : Feb 20, 2019, 05:15 PM IST
नवीन पटनायक के विधायक ने की शहीद के परिजन से बदतमीजी

सार

जहां पूरा देश पुलवामा में भारतीय जवानों की शहादत से दुखी है और उनके परिजनों से सहानुभूति जता रहा है। वहीं ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल के एक विधायक ने शहीद के परिजन से बदतमीजी की है। 

ओडिशा में बीजू जनता दल विधायक देबाशीष सामंतराय ने सीआरपीएफ के शहीद कॉन्स्टेबल मनोज बेहरा के चाचा के साथ बदतमीजी की। 

यह वीडियो 15 फरवरी को रिकॉर्ड किया गया, लेकिन अब जाकर यह वायरल हुआ है। इस वीडियो में विधायक देबाशीष सामंतराय शहीद के चाचा को धक्का देते और उनके साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहा है। 

"

शहीद मनोज बेहरा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कटक जिले के रतनपुर गांव में हुआ था, जिसमें आरोपी बीजेडी विधायक भी पहुंचा था। 

जब वह शहीद के चाचा से बदतमीजी कर रहा था, उस समय ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना, स्थानीय विधायक प्रमोद मल्लिक और प्रवत बिस्वाल भी मौजूद थे।

इस दौरान शहीद के शव के साथ फोटों खिचाते हुए विधायक ने उनके चाचा को धक्का देकर जमीन पर बैठा दिया। 

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ बस पर हुए हमले में कटक के मनोज बेहरा और जगतसिंहपुर के प्रसन्न साहू शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री पटनायक ने दोनों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली