बच्चा चोरी के आरोपी को मार डालने पर उतारु हुई भीड़, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बचाया

By Team MyNation  |  First Published Aug 25, 2019, 7:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहाबाद में एक व्यक्ति द्वारा दो बच्चों को उठाकर ले जाने की कोशिश की गई। जिसके बाद लोग उसे पीटने लगे। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे बचाया। लेकिन भीड़ ने आरोपी को अपने हवाले की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। 
 

शाहाबाद: यहां के ग्राम मल्लपुर में डायल 100 पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक बच्चा चोर दो बच्चों को पकड़ कर ले जा रहा है। मौके पर 100 नंबर पुलिस गांव में पहुंची। जब पुलिस गांव में पहुंची तब ग्रामीण उस व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने व्यक्ति को छुड़ाकर गाड़ी में बैठाया और कोतवाली शाहाबाद लेकर चलने लगी। 

जिसके बाद ग्रामीण पुलिस का विरोध करने लगे तथा पुलिस पर भी हमलावर हो गए किसी तरह 100 नंबर की गाड़ी कोतवाली शाहबाद पहुंची। इसी बीच ग्रामीणों ने ढकिया शाहाबाद मार्ग पर लोधीपुर गांव को जाने वाली सड़क पर हनुमान चौराहे पर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे मार्ग को बंद रखा। जाम में कुछ मरीज भी फस गए। 

ढकिया चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने जाम खुलवाने की बहुत कोशिश की  लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। सूचना पर तुरंत कोतवाल राजकुमार शर्मा भी भारी पुलिस बल के साथ  पहुंचे और पहले ग्रामीणों से जाम खुलवाने की बातचीत की लेकिन ग्रामीण किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं हुए।ग्रामीणों की एक ही मांग पर अड़े रहे कि बच्चा चोर को उनके हवाले कर दिया जाए गांव वाले ही उसका न्याय करेंगे। 

इस मांग को पुलिस  ने ठुकरा दिया और पुलिस बल का प्रयोग कर के जाम को खुलवाया। बल प्रयोग करने पर भीड़ तितर-बितर हो गई और जाम खुल गया जाम खुलवा ने  शाहबाद पुलिस तथा ढकिया चौकी पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शाहबाद पुलिस के साथ  मौजूद रहे। 

बच्चा चोरी के शक में पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक चाकू एक टाइगर ग्लूकोस बिस्किट का पैकेट एक नशे की गोली बरामद हुई है। पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है तथा जाम लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है । बच्चों के परिजनो का कहना है कि आरोपी बच्चों को  बिस्किट खिलाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। भीड़ खुद ही इंसाफ करने पर उतारू हो गयी।
 

click me!