मोदी की बॉयोपिक के बाद लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे विवेक ओबराय

Published : Apr 07, 2019, 02:02 PM ISTUpdated : Apr 07, 2019, 02:16 PM IST
मोदी की बॉयोपिक के बाद लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे विवेक ओबराय

सार

विवादों में घिरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बॉयोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के हीरो विवेक ओबराय भी अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के मूड में हैं। ओबराय कब अपनी राजनीति पारी को शुरू करेंगे, इसके लिए उन्होंने अपने राज खोले। 

विवादों में घिरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बॉयोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के हीरो विवेक ओबराय भी अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के मूड में हैं। ओबराय कब अपनी राजनीति पारी को शुरू करेंगे, इसके लिए उन्होंने अपने राज खोले। ओबराय ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक कॉलेज में ये राज खोले। विवेक ने कहा कि वह 2024 में राजनीति में आना चाहेंगे और गुजरात से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।

पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित उनकी बॉयोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ आगामी 11 अप्रैल को रिलीज होगी। हालांकि इस फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसके चुनाव के दौरान रिलीज को लेकर सवाल उठाए हैं और ये मामला चुनाव आयोग में चला गया था। हालांकि चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगाने के लिए मना कर दिया था। लिहाजा अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म अब 11 अप्रैल को होगी। जबकि देश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा।

चुनाव आयोग ने साफ कहा कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसका विरोध किया जाए। वहीं एक कांग्रेस के कार्यकर्ता ने इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। हालांकि फिल्म को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता है। ये फिल्म 38 देशों में रिलीज होगी। फिल्म स्टार विवेक ओबराय पीएम मोदी के बड़े प्रशंसक भी हैं। अब विवेक ओबराय ने अपनी फिल्मी पारी के बाद राजनैतिक पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

विवेक ओबराय का कहना है कि अगर वह कभी अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत करेंगे तो वह गुजरात के बड़ोदरा से चुनाव लड़ना चाहेंगे। ओबराय ने ये भी कहा कि वह 2024 के लोकसभा में चुनाव लड़ना चाहेंगे। ओबराय ने कहा कि अगर वह राजनीति में आते हैं तो वह 2024 में वह राजनीति में आना पसंद करेंगे और गुजरात के बड़ोदरा से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली