लोकसभा चुनाव में लोगों की भारी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक नया अभियान 'वोट कर' शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में समाज के विभिन्न क्षेत्र के दिग्गजों को टैग किया और उनसे लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी मशहूर हस्तियों से लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।
My fellow Indians,
The time has come to say- .
In the upcoming Lok Sabha elections, ensure that you as well as your family and friends turnout in record numbers.
Your doing so will have a positive impact on the nation’s future.
The formidable , multifaceted and the widely acclaimed have made India very proud at the world stage.
My appeal to them- can you tell fellow Indians to vote in large numbers in the upcoming elections?
Dear and ,
Your work has stood out not only for the entertainment quotient but also for the passion and hardwork behind it. As widely respected voices, if you lend your voice towards increasing voter awareness, it strengthens India's democracy.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने 'वोट कर' अभियान के तहत खेल, मनोरंजन और मीडिया से जुड़ी हस्तियों से मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
Dear , & ,
After the box office, it is time to create Total Dhamaal at the polling booths.
Your support to the movement will augur well for India’s democracy.
Let us ensure high voter turnout!
On the cricket field, , and shine with their incredible talent and absolute commitment towards their team.
I urge them to encourage greater voter awareness and voter participation.
Young India will follow their lead.
Dear , and ,
Your work in the cinema industry has touched upon interesting and innovative themes. Your words and actions matter.
I request you to increase voter awareness and motivate youth to vote in large numbers.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे प्यारे भारतवासियों, वोट कर कहने का समय आ गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित कीजिए कि आप और साथ ही साथ आपका परिवार और दोस्त भारी संख्या में मतदान करेंगे। आपके ऐसा करने से देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।‘
मोदी ने अपने ट्वीट में अनुपम खेर, कबीर बेदी, शेखर कपूर, रितिक रोशन, माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्मी हस्तियों को टैग किया। प्रधानमंत्री ने क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के अलावा जानी-मानी एथलीट हिमा दास, दीपा करमाकर और साक्षी मलिक को भी अपने ट्वीट में टैग किया। इसके अलावा पीएम ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों और संपादकों को भी टैग किया है।
माय नेशन के एडीटर इन चीफ अभिजीत मजूमदार को पीएम ने टैग करते हुए लोगों को लोकतंत्र के त्यौहार के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
Dear , and ,
Today a large number of youngsters consume news on the move.
It’s time to motivate them to to ensure a better tomorrow.