mynation_hindi

लोकसभा चुनाव का चौथा दौर पूरा, बंगाल फिर आगे, जम्मू-कश्मीर ने किया निराश

Published : Apr 29, 2019, 07:56 PM IST
लोकसभा चुनाव का चौथा दौर पूरा, बंगाल फिर आगे, जम्मू-कश्मीर ने किया निराश

सार

बंगाल में हिंसा की घटनाओं के बावजूद 76.44 फीसदी मतदान। ओडिशा में 64.05%, राजस्थान में 64.87% और झारखंड में 63.77% मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में कुल 60.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बावजूद एक बार फिर वोटिंग में सबसे आगे रहा। यहां चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में 76.44 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया। यहां महज 9.79 वोटिंग हुई। 

चौथे चरण में अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश में 66.14%, बिहार में 57.95%, महाराष्ट्र में 52.81%, ओडिशा में 64.05%, राजस्थान में 64.87%, यूपी में 54.16%, झारखंड में 63.77% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

इस चरण में महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा 17 सीटों पर चुनाव हुआ। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, बिहार की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोट डाले गए। 

"

पिछले तीन चरणों की तरह इस बार भी बंगाल कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आईं। चुनाव आयोग के अनुसार, बीरभूम सीट के नानूर, रामपुरहाट, नलहाटी और सिउरी इलाकों में प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। आसनसोल में एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के वाहन में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की, जबकि जेमुआ में उपद्रवियों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद एक मतदान केंद्र से मतदाता भाग गए। खबरों के अनुसार, सुप्रियो का एक बूथ के अंदर मतदान अधिकारियों के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद टीएमसी समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। 

चुनाव आयोग ने एक वीडियो वायरल होने के बाद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सुप्रियो पर पोलिंग बूथ में जबरन घुसने और वहां मौजूद टीएमसी के पोलिंग एजेंट और अधिकारी से अभद्रता व धमकी देने का आरोप है। वीडियो में वह चुनाव कर्मियों से उलझते नजर आ रहे हैं।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित