लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू, लोकसभा की 117 पर सीटों जनता चुनेगी सरकार

By Team MyNation  |  First Published Apr 23, 2019, 8:53 AM IST

आज का चरण सबसे बड़ा चरण माना जा रहा है जहां कुल 117 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर कतार में लग गए हैं और सुरक्षा के पूरे इंतजाम चुनाव आयोग ने किए। आज गुजरात के गांधीनगर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना वोट डाला और उन्होंने जनता से अपने मताधिकार करने को कहा। पीएम मोदी के साथ गांधीनगर से बीजेपी के प्रत्याशी अमित शाह भी थे। आज जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा, उसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, एसपी संरक्षक मुलायम सिंह, आजम खान, शिवपाल सिंह यादव, राहुल गांधी प्रमुख हैं। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं।

देशभर में तीसरे चरण के लिए लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज का चरण सबसे बड़ा चरण माना जा रहा है जहां कुल 117 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर कतार में लग गए हैं और सुरक्षा के पूरे इंतजाम चुनाव आयोग ने किए। आज गुजरात के गांधीनगर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना वोट डाला और उन्होंने जनता से अपने मताधिकार करने को कहा। पीएम मोदी के साथ गांधीनगर से बीजेपी के प्रत्याशी अमित शाह भी थे। आज जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा, उसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, एसपी संरक्षक मुलायम सिंह, आजम खान, शिवपाल सिंह यादव, राहुल गांधी प्रमुख हैं। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं।

आज हो रहे मतदान में कुल 1630 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है जबकि उत्तर प्रदेश की दस सीटों मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत सीटों पर मतदान हो रहा है। फिलहाल चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए हैं। पश्चिम बंगाल में अब सुरक्षा का दायित्व केंद्रीय सुरक्षा बलों के पास रहेगा जबकि स्थानीय पुलिस मतदान केन्द्रों से दूरी पर होगी।

आज तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के साथ ही आज ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। आज जिन राज्यों में मतदान हो रहा है उसमें गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, असम की 4, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की 1-1 सीट शामिल हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट पर भी मतदान होगा।
 

click me!