गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण बनारस के घाटों का संपर्क टूटा

Aug 1, 2018, 1:13 PM IST

धर्म की नगरी काशी में यदि कोई आता है तो वह यहां के घाटों की सुन्दरता का अवलोकन ज़रूर करता है। लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण वाराणसी के सभी घाट पानी में डुब गए हैं।  बढ़े हुए जलस्तर के कारण मान मंदिर घाट, दशाश्वमेघ घाट की सीढ़ियां गंगा में के पानी में डूब  गई दशाश्वमेध घाट पर पानी बढ़ने के कारण यहां पर होने वाली विश्व प्रसिद्द गंगा आरती का भी स्थान बदलना पड़ा है। बनारस के सभी घाट एक दूसरे से जुडें हुए हैं लेकिन गंगा के विकराल रुप के कारण सभी घाटों से सम्पर्क टूट गया है। पिछले तीन दिनों में गंगा के जलस्तर में क़रीब साढ़े तीन मीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। नाविक गंगा में छोटी नावों को नही चला रहे है । छोटी नावे घाट किनारे लगी हुई है । जिसकी वजह से घाट घूमने आने वाले पर्यटक भी गंगा के विहंगम रुप का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। यहा तक की बनारस के दोनों महाश्मशान पानी में डूबे हुए है जिसके कारण शवों को जलाने में भी परेशानी हेती है।