मोहब्बत की निशानी ताजमहल के साथ अब करिए मोदी, ट्रंप और आइंस्टीन का भी दीदार

By Team MyNationFirst Published Jul 25, 2019, 1:41 PM IST
Highlights

आगरा में जल्दी ही वैक्स म्यूजियम खुलने वाला हैं। जहां दुनिया की बड़ी हस्तियों की मोम की मूर्तियां रखी जाएंगी। अब यहां आने वाले पर्यटक ताजमहल के साथ साथ मोदी, ट्रंप, आइंस्टीन, तेंदुलकर, माइकल जैक्सन के साथ भी फोटो खिंचवाने का मौका हासिल कर सकते हैं। 
 

आगरा. मोहब्बत की अजीम निशानी ताजमहल का दीदार करने वालों को अब पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे कई दिग्गजों के साथ फोटो खिंचवाने का मौका भी मिलेगा। ताजनगरी में अब प्रदेश का पहला वैक्स (मोम के पुतलों) का संग्रहालय खुलने जा रहा है। यहां विश्व की तमाम दिग्गज हस्तियों के पुतले देखने को मिला करेंगे। 

भारत में कई जगहों पर ऐसे म्यूजियम

अमेरिका से शुरू होने के बाद आज तमाम जगह वैक्स म्यूजियम खोले गए हैं। भारत में पुणे, जयपुर जैसे कई पर्यटन स्थलों पर ऐसे म्यूजियम बनाए गए हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में पहली बार ताजमहल के निकट ताजनगरी फेस 2 में इम्पेरियल वैक्स म्यूजियम अगले माह शुरू होने जा रहा है। 

इन हस्तियों के लगे पुतले
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के प्रथम नागरिक डोनाल्ड ट्रम्प, माइकल जैक्सन, सलमान खान, मिस्टर बीन, हैरी पॉटर, द रॉक, रानी विक्टोरिया, मदर टेरेसा, दलाई लामा, आइंस्टीन और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के पुतले रखे गए हैं। इस म्यूजियम में देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए अलग अलग दर की टिकट रखी गयी है। म्यूजियम के ऑनर नितिन अग्रवाल के अनुसार इसकी प्रेरणा उन्हें इंटरनेट से मिली और अगले माह यह शुरू होने जा रहा है।

click me!