पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से हो रहे हैं हालात खराब, कोरोना के मामलों में कई राज्यों को पीछे छोड़ा

By Team MyNationFirst Published Jul 19, 2020, 11:23 AM IST
Highlights

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2198 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 27 और लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1,076 हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,209 तक पहुंच गई है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के हालात काफी खराब हो रहे हैं और राज्य में पहली बार एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार हो गई हैौ। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2198 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 27 और लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1,076 हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,209 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण के 2,198 नए मामलों का पता चला जबकि इसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,594 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण के कारण 27 और लोगों की मौत हो गई और इसके बाद मृतकों की संख्या 1,076 तक पहुंच गई है।

विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,286 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और राज्य में शुक्रवार को 13,465 नमूनों की जांच की गई है। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य में कोरोना के नमूनों की जांच ज्यादा की जा रही है और इसलिए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि सामान्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और मृत्यु दर 2.7 प्रतिशत पर आ गई है, जो राष्ट्रीय औसत 2.5 प्रतिशत के बहुत करीब है।
 

click me!