संभलकर रहिए, उत्तर भारत में बढ़ने वाला है ठंड का कहर

By Team MyNationFirst Published Jan 16, 2019, 4:13 PM IST
Highlights

आने वाले चार से पांच दिन के अंदर पूरा उत्तर भारत ठंड से ठिठुरने वाला है। 22 जनवरी को ठंड अपने चरम पर रहेगी। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी होने की आशंका है। 
 

जम्मू-कश्मीर में 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच बहुत भीषण पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप होने वाला है। मौसम विभाग ने कश्मीर में भारी हिमपात की चेतावनी दी है। 

आने वाले शनिवार से शुरु होकर अगले पांच दिनों तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी। जिसकी वजह से हवाई, सड़क और रेल यातायात बाधित हो सकते हैं। 

मौसम का यह प्रकोप 22 जनवरी को अपने चरम पर रहेगा। इस दौरान पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में होगा और मैदानी इलाके भी ठंड से कांप उठेंगे। इस दौरान परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है, इसलिए जनजीवन प्रभावित हो सकता है। 

कश्मीर घाटी इस समय भी भीषण ठंड की चपेट में है। वहां हर साल 40 दिनों तक जबरदस्त सर्दी पड़ती है जिसे 'चिल्लई कलां' कहा जाता है। आम तौर पर यह समय यह 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है। 

लेकिन इस बार कश्मीर घाटी की यह ठंड पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ा देगी। 

click me!