क्या है इंदिरापुरम सुसाइड केस में दिवार पर चिपके 500 रुपये के नोट का राज, पति, पत्नी के साथ कौन है ‘वो’

By Team MyNation  |  First Published Dec 3, 2019, 12:11 PM IST

आज ही सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक व्यक्ति द्वारा दो महिलाओं के साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया। हालांकि पहले ये कहा जा रहा है कि इस शख्स ने दो पत्नियों के साथ आत्महत्या की है। वहीं अब पुलिस के लिए दिवार में चिपकाए गए पांच सौ रुपये का मामला सस्पेंस बना हुआ है।  

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  के इंदिरापुरम में दो लोगों की मौत और दो लोगों की आत्महत्या के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करना वाला शख्स गुलशन है और उसके साथ आत्महत्या करने वाली दूसरी महिला इसकी कारोबारी पार्टनर है। हालांकि अभी तक उसे मृतक की दूसरी पत्नी बताया जा रहा था। वहीं अब पुलिस के लिए दिवार में चिपकाए गए पांच सौ रुपये का मामला सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि इन नोटों में आत्महत्या के लिए किसी राजीव वर्मा को जिम्मेदार ठहराया गया है।

आज ही सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक व्यक्ति द्वारा दो महिलाओं के साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया। हालांकि पहले ये कहा जा रहा है कि इस शख्स ने दो पत्नियों के साथ आत्महत्या की है। लेकिन अब पता चला है कि दूसरी महिला आत्महत्या करने वाले गुलशन की दूसरी पत्नी नहीं बल्कि उसकी कारोबारी मित्र है और उसका नाम संजना है। फिलहाल वह घायल है और उसका इलाज चल रहा है। इस आत्महत्या के मामले में दो बच्चों की हत्या का भी मामला है।

इन दो बच्चों की लाश गुलशन के कमरे में मिली हैं। इन दोनों बच्चों की उम्र 13 से 18 साल के बीच बताई जा रही हैं। फिलहाल अभी तक पुलिस के सामने दिवार में पांच सौ रुपये के चिपके नोट अभी भी सस्पेंस है। क्योंकि दिवार पर इन नोटों को चिपकाया गया है और उसमें राजीव वर्मा नाम के व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने की बात लिखी गई है। पुलिस के मुताबिक घर में दीवार पर सूइसाइड नोट लिखा गया है और दिवार पर बाउंस चेक भी चिपकाया गया है।

वहीं इस मामले में मृतक गुलशन के भाई का आरोप है कि परिवार ने आत्महत्या दो करोड़ रुपये के देने लेने की हैं। आत्महत्या करने वाले मृतक गुशलन ने अपने बच्चों के साथ ही पालतू खरगोश भी भी हत्या की है।
 

click me!