mynation_hindi

भाजपा ने 2019 चुनावों के लिए किए प्रभारी नियुक्त, जानिए किस नेता को दिया गया किस राज्य का प्रभार

Published : Jan 06, 2019, 02:28 PM IST
भाजपा ने 2019 चुनावों के लिए किए प्रभारी नियुक्त, जानिए किस नेता को दिया गया किस राज्य का प्रभार

सार

भाजपा से सूत्रों के मुताबिक नड्डा को उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य का प्रभारी नियुक्त करना साफ करता है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच बनने वाले गठबंधन को दरकिनार नहीं कर रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले भी कह चुके हैं कि सपा और बसपा के बीच गठबंधन बन जाने के बाद भाजपा को और ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ना होगा.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खास नेताओं में शुमार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. भाजपा ने यूपी फतह करने के लिए पहली बार तीन उपप्रभारियों को भी नियुक्त किया है. ताकि केन्द्र में सरकार में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच बनने वाले गठबंधन की काट निकाली जा सके.

भाजपा से सूत्रों के मुताबिक नड्डा को उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य का प्रभारी नियुक्त करना साफ करता है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच बनने वाले गठबंधन को दरकिनार नहीं कर रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले भी कह चुके हैं कि सपा और बसपा के बीच गठबंधन बन जाने के बाद भाजपा को और ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ना होगा. अमित शाह पिछले एक साल से राज्य पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं. वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं मिल रहे हैं राज्य के मंत्रियों को चेतावनी भी दे रहे हैं. लेकिन मंत्रियों में इसका ज्यादा असर नहीं हो रहा है.

अभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को अहमियत नहीं दी जा रही है. जबकि भाजपा को कार्यकर्ताओं की नाराजगी तीन उपचुनावों में उठानी पड़ी थी. नड्डा को यूपी का प्रभारी नियुक्त करने के पीछे पार्टी का मानना है कि नड्डा अच्छे रणनीतिकार हैं. वह बिहार के प्रभारी रह चुके हैं और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. बिहार में उनके प्रभारी रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़े गए और बाद में राज्य में भाजपा ने जद(यू) के साथ मिलकर सरकार बनाई. पिछले साल हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के दौरान नड्डा का नाम भी सीएम के पद के लिए ऊभरा था.

कुछ दिन पहले ही भाजपा ने गोवर्धन झपाड़िया को राज्य का चुनाव उपप्रभारी नियुक्त किया था. उनके साथ ही मध्य प्रदेश में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा को भी राज्य में उपप्रभारी नियुक्त किया था. नरोत्तम मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेता माने जाते हैं. भाजपा ने फिलहाल केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उत्तर प्रदेश और पीयूष गोयल को तमिलनाडु का प्रभारी नियुक्त किया है. हालांकि पहले ये खबर आ रही थी कि झपाड़िया उत्तर प्रदेश के प्रभारी होंगे.

वहीं भाजपा ने अन्य राज्यों के प्रभारियों को नियुक्त किया है. पार्टी ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली का प्रभारी तो पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को हरियाणा,   अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया है जबकि पार्टी महासचिव मुरलीधर राव को कर्नाटक का प्रभारी नियुक्त किया गया है. 
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे