शनिवार को लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के सभी दिग्गज मौजूद रहे। इस बैठक में गांधी परिवार के सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी उपस्थित थी। हालांकि बैठक से पहले सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल के इस्तीफे को लेकर पार्टी में एक राय ये है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष के पद पर बने रहना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश तो की, लेकिन उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। अब राहुल गांधी की बड़ी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि वह बीजेपी के जाल में न फंसे। क्योंकि बीजेपी ये चाहती है कि राहुल इस्तीफा दें। ताकि उन्हें और ज्यादा कमजोर किया जा सके।
शनिवार को लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के सभी दिग्गज मौजूद रहे। इस बैठक में गांधी परिवार के सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी उपस्थित थी। हालांकि बैठक से पहले सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल के इस्तीफे को लेकर पार्टी में एक राय ये है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष के पद पर बने रहना चाहिए।
क्योंकि आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं। अगले साल भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी का मुकाबला सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने साफ कहा कि राहुल गांधी इस्तीफा ने दें। क्योंकि ये बीजेपी भी चाहती है कि वह इस्तीफा दें और उन्हें प्लॉप साबित किया जाए सके।
प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी बीजेपी के जाल में न फंसे। लिहाजा वह इस्तीफे पर अभी विचार न करें। अगर राहुल इस्तीफा देते हैं तो वह वास्तव में बीजेपी के बिछाए जाल में ही फंस जाएंगे। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी और वह यूपी में कोई बड़ा करिश्मा नहीं दिखा पायी। यहां तक कि अमेठी का जिम्मा भी प्रियंका के हाथों में था और वहां पर भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है।