मुसलमान लड़की से प्यार करने पर दलित युवक की मॉब लिंचिंग

मुसलमान लड़की से प्यार करने पर दलित युवक की मॉब लिंचिंग

 
Published : Jul 25, 2018, 12:42 AM IST

लिंचिंग इन दिनों सबसे ज्यादा सुनाई देने वाला शब्द बन गया है लेकिन क्या यह शब्द कुछ चुने हुए मामलों प्रयोग किया जाता है। लिंचिंग शब्द से जुड़े हैशटैग चलने लगते हैं और और इसको लेकर बहुत सारी बाते सुनने को मिलती हैं। अलवर के रकबर की कहानी पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले बाड़मेर में एक दलित युवक की मौत पर कहीं गुम हो जाते है।

लिंचिंग इन दिनों सबसे ज्यादा सुनाई देने वाला शब्द बन गया है लेकिन क्या यह शब्द कुछ चुने हुए मामलों प्रयोग किया जाता है। लिंचिंग शब्द से जुड़े हैशटैग चलने लगते हैं और और इसको लेकर बहुत सारी बाते सुनने को मिलती हैं।
अलवर के रकबर की कहानी पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले बाड़मेर में एक दलित युवक की मौत पर कहीं गुम हो जाते है। उसकी मौत पर किसी का दिल नहीं पसीजता। घटना को छुपाने की कोशिश होती है। क्योंकि यहां मामला हत्या के साथ इश्क का भी था। 22 साल के भील युवक खेतराम को इश्क करने के एवज में बेहद दर्दनाक मौत मिली। हत्यारों ने बहुत बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया। लेकिन इस घटना को लिंचिंग वाले हैशटैग से नहीं नवाजा जा रहा है, क्योंकि मरने वाला दलित था।  
बाड़मेर में 22 साल के दलित युवक की  इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मुसलिम लड़की से प्यार करता था। अलवर की घटना आपराधिक गोहत्या के मामले से जुड़ी थी, जिसमें पुलिस की भी मिलीभगत थी, जबकि बाड़मेर की घटना सामाजिक है, इसमें प्रेम करने के एवज में बेहद दर्दनाक मौत मिली है। 
आरोप है कि दलित युवक खेतराम मुसलमान परिवार महबूब खान के घर में काम कर रहा था। उसी घर में एक लड़की से उसे प्यार हो गया। घर के लोगों ने कई बार दोनों को एक साथ पकड़ा भी। लेकिन पुलिस में शिकायत करने की बजाय पंचायत में सुलझाया। बाद में उन लोगों ने उस युवक को ही ठिकाना लगाने के लिए मॉब लिंचिंग की योजना बनाई। बीते शुक्रवार को दलित युवक खेतराम भील को सद्दाम खान और हयात खान ने घर से बुलाया और साथ चलने को कहा। खेतराम को दोनों खेत की तरफ ले गए, जहां पहले से ही अमर खान, अकबर,अनवर, रहीम, मुहीब, पठानी तथा शौकत मौजूद थे। इन लोगों ने खेतराम के हाथ-पैर बांधकर पीटना शुरू कर दिया। इतनी पिटाई से वह मरणासन्न हो गया। इस घटना को मॉबलिंचिंग बनाने के लिए खेतराम की घटना स्थल से 500 मीटर दूर ले जाकर दोबारा पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह पूरा घटनाक्रम घंटों तक चलता रहा। साजिश के तहत इतनी दर्दनाक घटना को एक भीड़ ने अंजाम दिया।।  लेकिन इसे लिंचिंग का तमगा नहीं मिल पाया है। 
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के मुताबिक यह प्रेम प्रसंग में की गई हत्या का मामला लगता है। जानकारी के मुताबिक दलित युवक खेतराम भील की षड्यंत्र के तहत हत्या की गई है, और बाद में इसे मॉब लिंचिंग बनाया गया है। 
 पुलिस उपअधीक्षक के मुताबिक इन दोनो आरोपियों से पूछताछ कर हत्या के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौत के कारणों की पड़ताल करेगी. उपअधीक्षक प्रजापत के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव बने हुए थे और गला घोंटने के भी सबूत मिले हैं। मरने से पहले उसके साथ बहुत बेरहमी की गई थी। 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई