mynation_hindi

इस माफिया डॉन पर लाखों खर्च करेंगे सीएम योगी, जानिए क्या है वजह

Published : Jun 03, 2019, 01:19 PM ISTUpdated : Jun 03, 2019, 02:48 PM IST
इस माफिया डॉन पर लाखों खर्च करेंगे सीएम योगी, जानिए क्या है वजह

सार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज पूर्व सांसद और यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अतीक अहमद को अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में शिप्ट किया जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद उत्तर प्रदेश की नैनी सेंट्रल जेल से अहमदाबाद जेल में आज शिफ्ट किया जा रहा है। माफिया अतीक पर कई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। लेकिन दिलचस्प ये है कि अतीक के लिए योगी सरकार को हर महीने एक लाख रुपये खर्च करने होंगे और ये पैसा अहमदाबाद जेल को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार देगी। यही नहीं माफिया अतीक को ट्रेन के जरिए नहीं बल्कि हवाई मार्ग के जरिए गुजरात भेजा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज पूर्व सांसद और यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अतीक अहमद को अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में शिप्ट किया जाएगा। अहमदाबाद में अतीक तीन महीने रहेगा और इस दौरान उस पर आने वाले खर्च को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उठाएगी।

यूपी सरकार को तीन महीने के लिए तीन लाख रुपये का खर्च वहन करना पड़ेगा। इसके बाद अगर कोर्ट उसे आगे भी अहमदाबाद जेल में रखने का आदेश देती है तो यूपी सरकार को हर महीने एक लाख रुपये के हिसाब से अहमदाबाद जेल को पैसा देना होगा। बहरहाल तीन महीने के लिए नैनी जेल ने अपने बजट से तीन लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाया है। जिसे अतीक को सुपुर्द करने के साथ ही अहमदाबाद सेंट्रल जेल को सौंपा जाएगा।

अतीक अहमद को वाराणसी से हवाई मार्ग के जरिए अहमदाबाद भेजा जाएगा। वहां से उसे गुजरात पुलिस की सुरक्षा में अहमदाबाद सेंट्रल जेल में दाखिल किया जाएगा। असल में अतीक पर लखनऊ के व्यवसायी को अगवा कर जेल में पीटने का आरोप है। जेल में ही अतीक अहमद से जेल प्रशासन के अफसरों के मिलीभगत कर कारोबारी मोहित अग्रवाल को जेल अगवाकर पीटा।

इस मामले में अतीक के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं राज्य सरकार ने बलिया जेल के कई अफसरों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और कोर्ट के आदेश पर ही अतीक को अहमदाबाद जेल में भेजा गया है। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे