जिम ट्रेनर की आशनाई में पत्नी ने दी पति की सुपारी, लंच टिफिन के जरिए बताती थी कहां पर है पति

By Team MyNationFirst Published Aug 13, 2019, 8:59 AM IST
Highlights

एसएसपी वैभव कृष्ण इस बारे में पत्रकारों को बताया। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में तिलपता के पास 130 मीटर रोड स्थित ओसिस वेनेसिया हाइट्स बिल्डर के मार्केटिंग मैनेजर राजीव कुमार बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थीं। उस राजीव कुमार अपने साइट के गेट पर उतर रहे थे और उन्हें चार गोलियां लगीं। इसके बाद कंपनी लोग उन्हें घायल अवस्था में नोएडा के कैलाश अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।

नोएडा। नोएडा पुलिस ने ओसिस वेनेसिया हाइट्स बिल्डर के मार्केटिंग राजीव कुमार मैनेजर पर गोलियां बरसा कर कातिलाना हमले की वारदात का खुलासा कर दिया है। इस मामले में मार्केटिंग मैनेजर की पत्नी, जिम ट्रेनर और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मार्केटिंग मैनेजर की हालत गंभीर बनी हुई है।

असल में मार्केटिंग मैनेजर राजीव कुमार की पत्नी का अपने जिम ट्रेनर के साथ इश्क चल रहा था और वह अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी को पति की सुपारी दी।

पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में पत्नी को दिल्ली में उसके घर से और प्रेमी व उसके दोस्त को साकीपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल व बाइक बरामद की गई है। फिलहाल रिपोर्ट लिखने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण इस बारे में पत्रकारों को बताया। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में तिलपता के पास 130 मीटर रोड स्थित ओसिस वेनेसिया हाइट्स बिल्डर के मार्केटिंग मैनेजर राजीव कुमार बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थीं।

उस राजीव कुमार अपने साइट के गेट पर उतर रहे थे और उन्हें चार गोलियां लगीं। इसके बाद कंपनी लोग उन्हें घायल अवस्था में नोएडा के कैलाश अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। जांच के बाद इस मामले में राजीव कुमार की पत्नी शिखा, उसके प्रेमी रोहित कश्यप और रोहन को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को जानकारी मिली की शिखा दिल्ली के एक जिम में जाती थी। जहां उसका जिम ट्रेनर रोहित से इश्क हो गया। रोहित के प्यार में शिखा इतनी पागल हो गई कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रोहित को अपने पति की एक लाख 10 हजार की सुपारी दे दी। रोहित ने उसे खुद मारने का प्लान बनाया और इसके लिए अलीगढ़ से  पिस्तौल खरीदी। इसमे उसने एक अपने दोस्त को भी शामिल किया। 

लंच बॉक्स से मुखबिरी करती थी शिखा
पुलिस की पूछताछ में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक शिखा अपने पति के लोकशन की जानकारी रोहित को देती थी। इसके लिए शिखा को जानकारी राजीव कुमार के लंच टिफिन से मिलती थी। क्योंकि जब राजीव नोएडा स्थित साइट पर जाते थे, वहां के लिए ज्यादा खाना पैक कराते थे क्योंकि वहां पर उनके सहयोगी उनके साथ लंच करते थे और जब ग्रेटर नोएडा की साइट जाते थे तो वहां के लिए कम खान पैक कराते थे।

इससे शिखा को मालूम चल जाता था कि वह आज कहां जा रहे हैं और अब अपने प्रेमी रोहित को इसकी जानकारी देती थी। इस घटना के बाद पुलिस को शिखा के व्यवहार पर शक हुआ और उसने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो इस मामले का राज खुला। क्योंकि उसकी सबसे ज्यादा बात रोहित से होती थी और दोनो व्ट्सअप कॉल के जरिए भी एक दूसरे के संपर्क में रहते थे। क्योंकि सीसीटीवी पर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

click me!