बहराइच में वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुए आठ दुर्लभ कछुए

Published : Jul 11, 2019, 08:01 PM IST
बहराइच में वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुए आठ दुर्लभ कछुए

सार

पुलिस तथा वन विभाग की टीम सुंदरिया पुल के पास पहुंची। यहां पर एक युवक बोरा लेकर खड़ा दिखा। लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे थाने लेकर आए। आरोपी के पास से आठ दुर्लभ कछुए बरामद हुए हैं।

बहराइच. कैसरगंज पुलिस व वन विभाग की टीम ने गुरुवार को एक वन्य जीव तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से आठ दुर्लभ प्रजाति (इंडियन रूफेड) के आठ कछुए बरामद हुए हैं। तस्कर कछुओं को लेकर सुंदरिया पुल के पास बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस व वन विभाग की पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया है। जबकि बरामद कछुओं को नदी में छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम रवाना हो गई है। इन कछुओं का प्रयोग उत्तेजनात्मक दवाओं के बनाने में प्रयोग किया जाता है।  

कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित सुंदरियापुल के पास एक कछुआ तस्कर के होने की सूचना मिली। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। उपनिरीक्षक गोविंद कुमार की अगुवाई में पुलिस तथा वन विभाग की टीम सुंदरिया पुल के पास पहुंची। यहां पर एक युवक बोरा लेकर खड़ा दिखा। लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे थाने लेकर आए। 

एसओ ने बताया कि आरोपी के पास से आठ दुर्लभ कछुए बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान जयराज निषाद निवासी मंझारा तौकली कैसरगंज केरूप में हुई है। आरोपी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वन दरोगा जहीरुद्दीन ने बताया कि कछुए को नदी में छोड़ने की लिए टीम रवाना हो गई है। कछुआ काफी दुर्लभ है। इस मौके पर वन रक्षक तेज प्रताप समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

कैसरगंज वन रेंज के वन दरोगा जहीरुद्दीन ने बताया कि जयराज के पास बरामद कछुआ काफी दुर्लभ है। इसकी प्रजाति इंडियन रूफेड प्रजाति का है। यह कम क्षेत्रों में ही पाया जाता है। इस प्रयोग उत्तेजनात्मक दवाओं के बनाने में किया जाता है। 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ