mynation_hindi

सहारा चीफ सुब्रत रॉय के निधन के बाद निवेशकों के रिफंड का अब क्या होगा? पढ़ें पूरी जानकारी

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Nov 15, 2023, 09:36 AM ISTUpdated : Nov 15, 2023, 09:46 AM IST
सहारा चीफ सुब्रत रॉय के निधन के बाद निवेशकों के रिफंड का अब क्या होगा? पढ़ें पूरी जानकारी

सार

Sahara Refund News: सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन (Subrata Roy Passed Away) के बाद निवेशकों के मन में सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि क्या उनका पैसा डूब जाएगा? निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे कैसे वापस मिलेंगे।

Sahara Refund News: सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन (Subrata Roy Passed Away) के बाद निवेशकों के मन में सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि क्या उनका पैसा डूब जाएगा? निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे कैसे वापस मिलेंगे। काफी लम्बे इंतजार के बाद बीते महीने निवेशकों को अपने पैसे वापस मिलने की उम्मीद जगी थी। सुब्रत राय के निधन का निवेशकों के पैसों की वापसी पर क्या असर पड़ेगा? आइए डिटेल में जानते हैं।

लोगों के पैसों के रिफंड के लिए ये सोसाइटीज जिम्मेदार

सहारा ग्रुप की 4 कोऑपरेटिव सोसाइटीज में लोगों के पैसे जमा है। करोड़ो निवेशकों ने अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई इसी में लगा दी। अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने करीबन 3 करोड़ निवेशकों के पैसों के रिफंड का आदेश दिया था। निवेशकों के पैसों के रिफंड के लिए केंद्र सरकार ने बाकायदा एक पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ बनाया। जिस पर अपने पैसों के रिफंड के लिए लोगों ने आवेदन किया है। दरअसल, लोगों के पैसों के रिफंड के लिए 4 समितियां जवाबदेह हैं। उनमें सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद इनमे शामिल हैं।

पोर्टल पर रिफंड के लिए हुए हैं आवेदन

अपने पैसों के रिफंड के लिए पोर्टल पर आवेदन करने वालों से कहा गया था कि भले ही उन्होंने सहारा की एक से ज्यादा समितियों में पैसे जमा किए हों। पर उनके अलग अलग दावे पेश नहीं करें, बल्कि सभी दावों को एक ही आवेदन पत्र के लिए पेश करें। पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन पत्र पेश करें। उन्हीं पर विचार किया जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह की फीस नहीं ली जा रही है। तकनीकी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंम्बर (18001036891 / 18001036893) भी दिए गए थे।

निवेशकों का पैसा सेबी के पास

आपको बता दें कि शेयर बाजार की रेगुलेटरी अथॉरिटी सेबी (SEBI) पूर्व में सहारा के निवेशकों के पैसे वापस कर चुकी है। ऐसा पिछले 11 साल में हुआ है। सहारा की दो कम्पनियों में निवेशकों के करोड़ो रुपये जमा थे। सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये वापस किए थे। वैसे सहारा के स्पेशल एकांउट में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनरााशि जमा है। इसे यूं समझा जा सकता है कि निवेशकों का पैसा सेबी की कस्टडी में है और जिन लोगों ने भी पोर्टल पर अपने पैसों के रिफंड के लिए आवेदन किया है। उन्हें मिलना तय है।

ये भी पढें-सहारा प्रमुख सुब्रत राय का निधन- कई दिनों से थे बीमार,मुंबई में लीं अंतिम सांसे

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे