mynation_hindi

क्या राहुल गांधी ने मांग लिया है गहलोत और कमलनाथ का इस्तीफा?

Published : Jul 01, 2019, 09:42 PM IST
क्या राहुल गांधी ने मांग लिया है गहलोत और कमलनाथ का इस्तीफा?

सार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई। जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर इस्तीफे का भारी दबाव है। 

नई दिल्ली: दरअसल कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की खबर तब ज्यादा जोर शोर से उड़ी, जब बैठक के बाद बाहर निकले अशोक गहलोत से पत्रकारों ने इस्तीफे पर सवाल किया। 

जिसपर गहलोत ने जवाब दिया कि 'इस्तीफे की पेशकश आज क्या की, जिस दिन चुनाव के परिकांणाम आए थे, उस दिन इस्तीफे की पेशकश ही होती है। चुनी हुई सरकारों को स्टेबल रखना ही होता है। चुनाव के बाद हाईकमान फैसला करता है कि आगे हमें कैसे काम करना है। पूरी वर्किंग कमिटी ने राहुल गांधी को अधिकृत किया है कि वह जो चाहें फैसला करें, पुनर्गठन करें, रिप्लेसमेंट करें, कुछ भी करें और यह फैसला 25 जून को ही हो चुका है।'

गहलोत ने आगे कहा कि 'राहुल गांधी को आज हमने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया। हमने 2 घंटे तक बातचीत की। हम सभी ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, पहले भी हुई है। उन्होंने हमारी बात को ध्यान से सुना है। हमने अपनी बात दिल से कही है। हम उम्मीद करते हैं कि वह हमारी बातों पर गौर करेंगे और समय आने पर फैसला करेंगे।' 

गहलोत ने कहा कि 'हमने अपनी भावना बता दी। खुलकर और दिल से बातचीत हुई है। गहलोत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव में मुद्दों पर बात की थी जबकि दूसरे पक्ष ने देशभक्ति के नाम पर देश को गुमराह किया। उन्होंने सेना के पीछे छिपकर राजनीति की'। 

दरअसल राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। ऐसे में सबकी नजर कांग्रेस  के दो बड़े प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों गहलोत और कमलनाथ पर है। गहलोत ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद जिस लहजे में बयान जारी किया है, उससे तो लगता है कि इन दोनों पर भी इस्तीफे का भारी दबाव है। क्योंकि उन्होंने इस्तीफे की खबरों से इनकार भी नहीं किया। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे