यूपी में शराब के शौकीनों को करने होगा और इंतजार, नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

By Team MyNationFirst Published May 2, 2020, 2:07 PM IST
Highlights

शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन तीन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं और सरकार ने ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लिहाजा जहां ग्रीन जोन है वहां पर शराब की दुकानें खुलेंगी हालांकि दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लागू करना होगा और एक बार में दुकान में पांच से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे।

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों को गले को तर करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। राज्य सरकार ने साफ  किया है कि राज्य में अभी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। हालांकि शराब की दुकानों का खोलने का अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लेंगे। हालांकि राज्य में शराब विक्रेता शराब की दुकानों को खोलने की मांग कर रहे हैं।

शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन तीन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं और सरकार ने ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लिहाजा जहां ग्रीन जोन है वहां पर शराब की दुकानें खुलेंगी हालांकि दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लागू करना होगा और एक बार में दुकान में पांच से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे। लेकिन उत्तर प्रदेश में शराब की दुकाने अभी  नहीं खुलेंगी। राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और माना जा रहा है कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लेंगे।

देश में तीन मई से लॉकडाउन-3  की शुरूआत होगी और जोन के आधार पर नियमों का पालन किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर अंतिम फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। हालांकि केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ ढील दी गई है और शराब और पान के शौकीनों को राहत देते हुए ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकानें खोलने की अनुमति दी है। केन्द्र सरकार ने जो दिशानिर्देश जारी किए हैं उसके मुताबिक शराब की दुकानों और पान की दुकानों में न्यूनतम 6 फीट की दूरी सुनिश्चित करनी होगी। 


गोवा में हो सकती है शराब की कमी

लॉकडाउन-3 चार मई से शुरू होगा और केन्द्र सरकार ने ग्रीन जोन वाले जिलों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन गोवा में शराब की दुकानों के खुलने से पहले ही गोवा सरकार को आशंका है कि राज्य में शराब की दुकानों में शराब की कमी हो जाएगी। सरकार का कहना है कि राज्य में शराब का स्टॉक खत्म हो सकता है। क्योंकि राज्य में शराब का आयात यूरोपीय देशों से किया जाता है वहां से शराब का आयात नहीं हो रहा है। ऐसे में स्टॉक जल्द खत्म हो सकता है। सरकार का कहना है कि राज्य में 10 दिनों के भीतर ही बीयर का स्टॉक खत्म हो सकता है।
 

click me!