शराब की दुकानें खुलते ही खाली हुआ स्टॉक

By Team MyNation  |  First Published May 4, 2020, 1:58 PM IST

लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में केन्द्र सरकार के  दिशानिर्देशों के बाद सभी जोन में शराब की दुकानें खुल गई हैं। शराब की दुकानें सुबह दस से लेकर शाम सात बजे तक खोलने का आदेश है।  राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार ने 150 शराब की दुकानें खोली हैं। जबकि दिल्ली में राज्य सरकार के अधीन 450 शराब की दुकानें है।

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के निर्देशों के बाद राज्यों में आज शराब की दुकानें करीब एक महीने बाद खुली। शराब की दुकानों में सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लग गई और दुकान खुलते ही कुछ ही घंटे में दुकानों से स्टॉक खत्म हो गया।  राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में कमोवेश यही हाल था। लंबी लंबी  कतारें सुबह से ही लग गई थी। 

लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में केन्द्र सरकार के  दिशानिर्देशों के बाद सभी जोन में शराब की दुकानें खुल गई हैं। शराब की दुकानें सुबह दस से लेकर शाम सात बजे तक खोलने का आदेश है।  राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार ने 150 शराब की दुकानें खोली हैं। जबकि दिल्ली में राज्य सरकार के अधीन 450 शराब की दुकानें है। हालांकि दिल्ली सरकार ने मॉल में मौजूद शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली में दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी संघ की दुकानें हैं।

वहीं राज्य सरकार ने आज मॉल और बाज़ार परिसरों को छोड़कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में आज से शराब की बिक्री शुरू हो गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सामाजिक सुरक्षा मानदंडों के साथ खोली जा सकेंगी। एक समय में पांच से अधिक व्यक्ति दुकानें में मौजूद नहीं होंगे। राज्य में रेड जोन में छोड़कर सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि पहले उत्तर प्रदेश सरकार शराब की दुकानों को खोलने के पक्ष में नहीं थी। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने सभी रेड जोन में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया।


 

click me!