mynation_hindi

आग लगी तो बुजुर्ग को छोड़कर भाग गए घरवाले, महिला की मौत

 
Published : Aug 07, 2018, 05:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना बलिया के फेफना इलाके की है। जिस समय आग लगी घर में महिला का पूरा परिवार मौजूद था। बताया जाता है कि आग लगने के बाद परिवारवाले बुजुर्ग को अंदर ही छोड़ खुद बाहर निकल गए। ज्यादा उम्र होने के चलते महिला नहीं निकल पाई और उसकी जलकर मौत हो गई। दमकल की गाड़ियों ने 5 घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई