script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

उत्तर प्रदेश में कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगने पर महिला की हत्या

Jul 17, 2018, 11:44 AM IST

दुकानदार को उधार का पैसा दबंगों से मांगना महंगा पड़ गया और दबंगों ने उसकी मां की हत्या कर दी। मामला यूपी के बलिया का है जहाँ कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार हरेराम द्वारा कोल्ड ड्रिंक का बकाया मांगने पर दबंगो ने उसकी उसकी मां की हत्या कर दी। दरअसल आरोपी शंकर यादव हरेराम की दुकान से कोल्ड ड्रिंक ले जाता था और उसके पैसे भी नहीं देता था। एक दिन जब हरेराम ने उससे पैसे मांगे तो शंकर यादव ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह देख कर हरेराम की की मां उसे बचाने आई तो दबंगों ने उसको धक्का दे दिया। धक्का लगने के कारण महिला के सिर में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।