mynation_hindi

युवती कर रही थी ब्लैकमेल, छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया

Published : Jul 30, 2019, 08:10 AM IST
युवती कर रही थी ब्लैकमेल, छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया

सार

लखनऊ के गाजीपुर थाने के तहत आने वाले इस्माईलगंज में युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो आईटीआई प्रथम वर्ष के छात्र ने खुद को गोली से उड़ा दिया। .युवक ने घर में रखी पिता की राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या की। इस घटना के बाद युवक के घर में सब सदमे में हैं और युवती पर आरोप लगा रहे हैं। 

लखनऊ। लखनऊ में एक युवती के एक छात्र को ब्लैकमेल करने के बाद एक युवक ने खुद को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और युवती की तलाश जा रही है। ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गाजीपुर थाने के तहत आने वाले इस्माईलगंज में युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो आईटीआई प्रथम वर्ष के छात्र ने खुद को गोली से उड़ा दिया। .युवक ने घर में रखी पिता की राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या की।

इस घटना के बाद युवक के घर में सब सदमे में हैं और युवती पर आरोप लगा रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिसर फोर्स मौके पर पहुंचे और फरेंसिक दस्ते को बुलाकर जांच की। फिलहाल युवक के पिता ने एक युवती पर बेटे को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक इलाहाबाद निवासी और एक निजी स्कूल में सुपरवाइजर झल्लर सिंह इस्माईलगंज स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनका मंझला बेटा अभिषेक सिंह सुलतानपुर रोड स्थित एसएमएस इंस्टिट्यूट में आईटीआई प्रथम वर्ष का छात्र था।

रोज की तरह झल्लर सिंह सुबह स्कूल चले गए। जबकि घर पर पत्नी संयोगिता सिंह, बड़ा बेटा आशुतोष, मंझला बेटा अभिषेक सिंह  और छोटा बेटा आर्यन घर पर थे। अभिषेक दोपहर में पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया और उसने खुद को गोली मार ली। गोली आवाज सुनकर आशुतोष के साथ मां भी दौड़ते हुए पहली मंजिल पर पहुंची।

वहां पर अभिषेक का कमरा बंद था लेकिन खिड़की से झांक कर देखा उसका खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम फारेंसिक टीम के साथ वहां पहुंची। फिलहाल मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

झल्लर सिंह ने पुलिस को बताया कि इंदिरानगर निवासी एक युवती उनके बेटे को ब्लैकमेल कर रही थी। दो दिन पहले अभिषेक की उस युवती से फोन पर काफी देर बहस हुई थी। उसके बाद से वह अवसाद में था। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित