अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम के उपर महिलाओं ने किया हमला

अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम के उपर महिलाओं ने किया हमला

Published : Jan 17, 2019, 12:17 PM IST

 नगर पालिका का अमला अतिक्रमण हटाने जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा था। अमले ने जैसे ही कार्रवाई प्रारंभ की वैसे ही महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे खड़ी होकर रास्ता रोक दिया और कर्मचारियों के उपर हमला कर दिया। 
 

धार- मध्य प्रदेश के धार में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम के उपर स्थानिय लोगों ने हमला कर दिया। नगर पालिका की टीम को महिलाओं ने हथियार और डंडे से सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की। दरअसल रतलाम रोड पर नगरपालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। नगर पालिका ने सरकार की जमीन पर झोपड़े बना कर रह रहे लोगों को पहले ही नोटिस दे दिया था लेकिन इसका वहां पर रह रहे लोगों के उपर को कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद नगर पालिका का अमला अतिक्रमण हटाने जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा था। अमले ने जैसे ही कार्रवाई प्रारंभ की वैसे ही महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे खड़ी होकर रास्ता रोक दिया और कर्मचारियों के उपर हमला कर दिया। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई