हरियाणा के पलवल में हेड कॉन्स्टेबल के साथ दरिंदगी ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मिलने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंचीं। पीड़िता ने उनको जो आपबीती बताई वो सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
हरियाणा के पलवल में हेड कॉन्स्टेबल के साथ दरिंदगी ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मिलने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंचीं। पीड़िता ने उनको जो आपबीती बताई वो सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने बताया कि चाकू की नोक पर उससे रेप किया जाता। बार बार मकान बदलन के बावजूद दरिंदे उसे ढूंढते और उसके साथ हैवानियत करते। डर के मारे वह थाने में ही रहने लगी, लेकिन वो यहां भी सुरक्षित नहीं थी। 6 बार उसका अबॉर्शन डरा-धमका कर करवाया गया। अब वह सातवीं बार डेढ महीने की गर्भवती है।
पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल की साल 2014 में बस में आते जाते एक शख्स से जान-पहचान हुई थी। तब वो नारनौल में तैनात थी। जान-पहचान दोस्ती में बदली फिर दोनों की शादी हुई। माय नेशन के पास पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल और आरोपी की शादी की तस्वीरें हैं।
मामले में पलवल के एसपी ने बताया कि पीड़िता की “शिकायत के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हो चुका है। लेकिन अभी तक जांच के दौरान पाया गया है कि पीड़िता व मुख्य आरोपी जोगेंद्र उर्फ मिंटू दोनों पहले से ही शादी शुदा हैं और उनके दो बच्चे भी है। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार चार वर्षो के अंतराल में दोनों ने दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर रखी है, जिनके फोटो उन्हें मिल चुके हैं। कुछ फोटो पीडि़ता व आरोपी द्वारा बाहर घुमने के भी सामने आए हैं।
शादी का एक प्रमाण पत्र भी मिला है जिसमें दो गवाहो के हस्ताक्षर हैं। मामले को लेकर दोनों गवाहो व मंदिर के पुजारी से भी पुछताछ की जाएगी। शादी-शुदा होने के बावजूद अपने पति व पत्नी से बगैर तलाक हुए दूसरी शादी करना बिल्कुल मान्य नही और अपराध की श्रेणी माना जाता है। जांच में सामने आया है कि आरोपी जोगेंद्र का भाई तोशराज उर्फ चिंटू भी पुलिसकर्मी है जिसने जून 2017 में चाकू की नोक पर पीड़िता से दुष्कर्म किया है”।
चार वर्षो के अंतराल में पीड़िता पांच गर्भवती भी हुई जिसका डरा-धमकाकर गर्भपात कराया जा चुका है, और फिलहाल भी पीडि़ता डेढ़ माह की गर्भवती है जिसके 164 के बयान कराने के बाद उसका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हैं और उनके मोबाइल भी बंद है। आरोपियों की गिर तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। फुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मीडिया में खबर आने के बाद महिला आयोग की टीम रविवार को हॉस्पिटल में पीड़िता से मिलने पहुंची। इस दौरान उसने टीम को अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई। साथ ही बताया कि वह डेढ माह की गर्भवती है और सातवीं बार गर्भपात कराना चाहती है।
पीड़िता के बयान लेने के बाद महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज और सदस्य रेणु भाटिया ने बताया कि आरोपी तोषराज फरीदाबाद पुलिस में तैनात है, जबकि जोगेंद्र स्थानीय नेता है। दोनों को 24 घंटे के अंदर अरेस्ट करने के लिए साउथ रेंज के आईजी श्रीकांत जाधव को आयोग की तरफ से नोटिस दिया गया है।